Wednesday, January 14, 2026
Homeखेलएशिया कप स्क्वाड सेलेक्शन पर जारी है बवाल, BCCI के सामने रखी...

एशिया कप स्क्वाड सेलेक्शन पर जारी है बवाल, BCCI के सामने रखी गई खास मांग; क्या होगा बड़ा बदलाव?


एशिया कप 2025 के लिए बीते मंगलवार को भारतीय टीम का एलान हो गया. इस टीम से कई खिलाड़ियों का नाम गायब था. जिसके बाद टीम सेलेक्शन को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई पूर्व क्रिकेटर्स ने यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर के न चुने जाने की आलोचना की है. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बीसीसीआई से सेलेक्शन मीटिंग का लाइव टेलीकास्ट कराने की मांग की है.

मनोज ने की सेलेक्शन मीटिंग की लाइव टेलीकास्ट की मांग, वजह भी बताई

मनोज ने भी अय्यर और जायसवाल के टीम में न चुने जाने की कड़ी निंदा की. मनोज ने इसी दौरान बीसीसीआई से सेलेक्शन मीटिंग के लाइव टेलीकास्ट कराने की खास अपील भी की. उनका कहना है कि इससे पारदर्शिता बनी रहेगी और देशभर के क्रिकेट प्रशंसक यह समझ पाएंगे कि किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने या बाहर करने का कारण क्या है.

मनोज ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “जिन खिलाड़ियों को मौके मिलने चाहिए, उन्हें नहीं मिल रहे हैं. इसलिए मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चयन बैठक का सीधा प्रसारण होना चाहिए, ताकि खेल प्रेमी समझ सकें कि किसी खिलाड़ी को क्यों चुना गया और किसी को क्यों नहीं. सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर एक-दो लाइन में बाहर किए जाने का कारण बताना और फिर कुछ अलग करना ठीक नहीं है.”

अय्यर और जायसवाल को मिलना चाहिए था मौका- मनोज

मनोज का मानना है कि अय्यर और जायसवाल को टीम में मौका मिलना चाहिए था. मनोज ने कहा, “दो योग्य खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल, टीम से बाहर रह गए. अगर आप गौतम गंभीर के पुराने इंटरव्यू देखें, तो उन्होंने कहा था कि यशस्वी जायसवाल ऐसा खिलाड़ी है जिसे टी20 क्रिकेट से बाहर नहीं किया जा सकता. लेकिन अब जब गंभीर खुद कोच हैं, तब भी यशस्वी को जगह नहीं मिली.”

मनोज ने आगे कहा, “अगर आप पिछले साल में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को देखें, चाहे IPL हो या घरेलू क्रिकेट. और जिस तरह उन्होंने कप्तानी की है, तो यह चौंकाने वाली बात है कि उन्हें टीम में नहीं चुना गया. जिस तरह उन्होंने IPL में टीम को लीड किया, उसे देखकर और भी हैरानी होती है कि वह स्क्वाड में नहीं हैं.”

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने पहली बार शेयर की बहू सानिया चंडोक के साथ फोटो, सारा-अंजली भी आए नजर



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments