.
एसएमसी एवं एसडीएमसी की एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश की पालना में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय राजाखेड़ा में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश वशिष्ठ की अध्यक्षता एवं उप प्राचार्य चरन सिंह की देखरेख में आयोजित हुआ। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जितेंद्र जादौन ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक के लिए विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति तथा कक्षा 1 से 8 तक के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है जिसमें समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया राजाखेड़ा ब्लॉक के लिए केआरपी प्रधानाचार्य विष्णु शर्मा, उप प्राचार्य भगवान सिंह मीना द्वारा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार राजाखेड़ा ब्लॉक में प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रधानाचार्य एवं केआरपी विष्णु शर्मा ने बताया कि एसडीएमसी के निर्धारित सदस्यों में कम से कम 1 सदस्य ऐसा हो जो एसएमसी में भी सदस्य हो एवं कुल एसडीएमसी सदस्यों में से कम से कम 50 प्रतिशत महिला सदस्य हो। एसडीएमसी की कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल दो शैक्षिक सत्र के लिए होता है। इसके बाद नवीन कार्यकारिणी के लिए निर्वाचन होता है। एसडीएमसी गठन के बाद एक बोर्ड तैयार कर सभी कार्यकारिणी सदस्यों के नाम, पता, दूरभाष अथवा मोबाइल नंबर सर्व साधारण के लिए उपलब्ध कराए जाने चाहिए। मुख्य संदर्भ व्यक्ति भगवान सिंह मीना ने बताया कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार एवं विद्यालय भवन के विकास संबंधी कार्य एसडीएमसी के द्वारा करवाए जाते है।
इसके साथ ही समग्र शिक्षा अभियान से प्राप्त अनुदान, विकास शुल्क एवं अन्य प्राप्त होने वाली राशियों का लेनदेन अथवा लेखा-जोखा इस समिति द्वारा संधारित किया जाता है। उन्होंने समिति के कर्तव्य एवं भूमिका के बारे में बताया जिसमें निगरानी और पर्यवेक्षण,संसाधन प्रबंधन, शिकायत निवारण, सामुदायिक सहभागिता,स्कूल की कार्यप्रणाली की निगरानी,समानता को बढ़ावा देना,योजना और विकास, संसाधन जुटाना, प्रभावी स्कूल प्रशासन सुनिश्चित स्कूल विकास योजना बनाना है। इस मौके पर सीबीईओ कार्यालय के काले खान, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एमटी राजेश कुमार, भीरेंद्र कुमार बाघोरिया, बलवीर सिंह आदि रहे।

