Sunday, July 20, 2025
Homeबॉलीवुडएसएम राजू से पहले इन 6 स्टंटमैन ने गंवाई अपनी जान, किसी...

एसएम राजू से पहले इन 6 स्टंटमैन ने गंवाई अपनी जान, किसी को शार्क ने मारा, तो किसी की प्लेन में हुई दर्दनाक मौत


Last Updated:

कुछ दिनों पहले ही स्टंटमैन एसएम राजू ने तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी जान गंवा दी. वैसे यह पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले भी कई स्टंट परफॉर्म सेट पर एक चूक से मौत का शिकार हो चुके हैं.

खतरे से खाली नहीं है फिल्मों में स्टंट सीन शूट करना.

हाइलाइट्स

  • इन 6 स्टंटमैन की फिल्मों के सेट पर हुई मौत.
  • किसी को पानी के अंद शार्क ने मारा.
  • कोई प्लेन में शूटिंग के दौरान हुआ मौत का शिकार
नई दिल्ली. फिल्मों की शूटिंग के दौरान स्टंट सीन्स को फिल्माना खतरे से खाली नहीं होता है. आप भले ही बड़े पर्दे पर देखते हैं कि हीरो ने क्या कमाल स्टंट किया है, लेकिन असल में ऐसे सीन्स को स्टंटमैन शूट करते हैं. बाद में एडिटिंग के जरिए हीरो को स्टंट करते हुए दिखाया जाता है. हाल ही में आर्या की तमिल फिल्म ‘वेट्टवम’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की जान चली गई.

तमिलनाडु के नागपट्टिनम में आर्या और निर्देशक पा. रंजीत की अपकमिंग मूवी वेट्टवम की शूटिंग चल रही थी. गाड़ी से एक स्टंट सीन को फिल्माने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ और स्टंटमैन राजू की मौत हो गई, लेकिन यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई स्टंटमैन ने खतरनाक सीन्स की शूटिंग के दौरान अपनी जान गंवाई है.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments