एसएसपी बनकर किसी ने मोबाइल नंबर 6207577116 से गांधी मैदान थाने की एसआई कविता कुमारी को कॉल कर कहा-जितनी जल्द हो एग्जीबिशन रोड स्थित होटल सीपी पैलेस पहुंचो। उस वक्त कविता गश्त में थीं। उस फर्जी एसएसपी ने कई बार उन्हें फोन किया और कहा-गश्त में अगर पुलि
.
उसने थाना के बेसिक नंबर पर भी कॉल किया। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का नाम सुनने के बाद थाना से और भी अधिकारी औैर पुलिसकर्मी होटल पहुंच गए। उसने कहा कि एसटीएफ के साथ थाना पहुंच रहा हूं। होटल मालिक से बात हुई है। वह भी थाना पहुंच रहा है। कविता और अन्य पुलिसकर्मियों ने एचआर मैनेजर को थाना पहुंचा दिया। होटल मालिक औैर मैनेजर के थाना पहुंचने के बाद गांधी मैदान पुलिस ने सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा और एसडीपीओ को भी कॉल कर सूचना दे दी। घंटों बीत जाने के बाद भी अपने को एसएसपी कहने वाला गांधी मैदान थाना नहीं पहुंचा। जब कविता ने उस मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह बंद हो गया। इस बाबत कविता के बयान पर गांधी मैदान थाने में केस दर्ज किया गया।
सुबीर के नाम से सिम है
पुलिस ने उस मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि किसी सुबीर के नाम से सिम है। घटना के वक्त उसके मोबाइल नंबर का लोकेशन कोलकाता में था। अपर थानेदार परितोष कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।