Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यराजस्तानएसीएस होम, डीजीपी और एडीजी क्राइम सहित 4 को अवमानना नोटिस -...

एसीएस होम, डीजीपी और एडीजी क्राइम सहित 4 को अवमानना नोटिस – Jaipur News


जयपुर | एनडीपीएस मामले में कोर्ट आदेश की पालना नहीं करने पर जिला व सेशन न्यायालय जैसलमेर ने शनिवार को एसीएस होम भास्कर ए सावंत, डीजीपी राजीव कुमार शर्मा, एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन व जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी को अवमानना के नोटिस जारी किए हैं।

.

कोर्ट ने इनसे पूछा है कि उन्होंने अमरलाल बनाम राज्य सरकार मामले में आदेश की पालना नहीं कर कोर्ट कार्रवाई में बाधा पहुंचाई है। ऐसे में क्यों ना उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना कार्रवाई के संबंध में मामला उच्च न्यायालय को भेजा जाए। इसलिए वे अपना स्पष्टीकरण 22 जुलाई को पेश करें। सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित ने यह आदेश दिया।

कोर्ट ने आदेश में कहा कि उन्होंने 20 मार्च 2024 के आदेश की पालना के संबंध में जैसलमेर एसपी को 23 जून 2025 को पत्र लिखा था। लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। जिस पर कोर्ट ने एसीएस होम, डीजीपी व एडीजी क्राइम को भी पत्र लिखकर आदेश की पालना करने के लिए कहा। लेकिन फिर भी आदेश की पालना नहीं हुई। तब कोर्ट ने एसीएस होम व डीजीपी सहित अन्य अफसरों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी कर उनसे जवाब देने के लिए कहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments