Monday, July 7, 2025
Homeफूडऐसे बनाएं टेस्टी मूंग दाल हलवा, बस चुटकी भर डालनी है ये...

ऐसे बनाएं टेस्टी मूंग दाल हलवा, बस चुटकी भर डालनी है ये चीज, पंकज भदौरिया ने शेयर की रेसिपी


Last Updated:

मशहूर शेफ पंकज भदौरिया ने मूंग दाल हलवा को जायफल पाउडर से नया ट्विस्ट दिया है. जायफल से हलवे का स्वाद और खुशबू बढ़ जाती है. मूंग दाल, घी, दूध, चीनी, केसर, इलायची और ड्राय फ्रूट्स से बनाएं.

मूंग दाल का हलवा.

हाइलाइट्स

  • मूंग दाल हलवे में जायफल पाउडर डालें.
  • जायफल से हलवे का स्वाद और खुशबू बढ़ती है.
  • हलवे में मूंग दाल, घी, दूध, चीनी, केसर, इलायची और ड्राय फ्रूट्स डालें.
बरसात के मौसम में अगर कुछ मीठा खाने का मन हो और वह भी कुछ पारंपरिक और देसी स्वाद से भरपूर, तो मूंग दाल का हलवा एक बेहतरीन विकल्प है. यह हलवा न सिर्फ स्वाद में जबरदस्त होता है बल्कि शरीर को राहत देता है. खास बात यह है कि मूंग दाल हलवा बनाने में समय तो लगता है, लेकिन इसका स्वाद हर मिनट की मेहनत को वाजिब बना देता है. हाल ही में मशहूर शेफ पंकज भदौरिया ने इस क्लासिक रेसिपी को एक नया ट्विस्ट देते हुए एक खास टिप शेयर की है, जिससे हलवा और भी ज़्यादा टेस्टी बनता है. और वो है चुटकी भर जायफल पाउडर.

पंकज भदौरिया के अनुसार, मूंग दाल के हलवे में जायफल पाउडर डालने से इसका स्वाद एक अलग ही स्तर पर पहुंच जाता है. जायफल न सिर्फ इसकी मिठास को बैलेंस करता है, बल्कि इसमें मौजूद औषधीय गुण हलवे को सेहत के लिए भी फायदेमंद बनाते हैं. इसलिए जब भी आप मूंग दाल हलवा बनाएं, तो अंत में चुटकी भर जायफल पाउडर जरूर मिलाएं. इससे हलवे की खुशबू और स्वाद दोनों में निखार आ जाएगा.

मूंग दाल हलवा बनाने की जरूरी सामग्री

मूंग दाल – 1 कप (रातभर भिगोई हुई)
देसी घी – ½ कप
दूध – 2 कप
चीनी – 1 कप
केसर – कुछ धागे
इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
जायफल पाउडर – 1 चुटकी
ड्राय फ्रूट्स – कटे हुए (काजू, बादाम, पिस्ता)

ऐसे बनाएं पारंपरिक मूंग दाल हलवा

सबसे पहले भीगी हुई मूंग दाल को पीस लें. ध्यान रहे कि पीसते समय पानी का उपयोग बहुत कम करें ताकि यह दरदरी पेस्ट बने. अब एक भारी तले की कढ़ाई में घी गरम करें और उसमें मूंग दाल का पेस्ट डालकर मध्यम आंच पर भूनें. लगातार चलाते रहें ताकि दाल तले में चिपके नहीं और धीरे-धीरे उसका रंग सुनहरा हो जाए और खुशबू आने लगे. जब दाल अच्छे से भुन जाए, तब उसमें दूध और केसर के धागे मिलाएं. इसे धीमी आंच पर पकाएं जब तक दूध पूरी तरह से सोख न लिया जाए. अब इसमें चीनी मिलाएं और लगातार चलाते रहें. चीनी घुलने के बाद हलवा थोड़ा पतला लगेगा लेकिन धीरे-धीरे वह गाढ़ा हो जाएगा. अब अंत में इसमें इलायची पाउडर और जायफल पाउडर डालें. साथ ही कटे हुए ड्राय फ्रूट्स मिलाकर 2 मिनट और पकाएं. लीजिए तैयार है गर्मागर्म, खुशबूदार और बेहद स्वादिष्ट मूंग दाल हलवा.

authorimg

Vividha Singh

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें

विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें

homelifestyle

ऐसे बनाएं टेस्टी मूंग दाल हलवा, बस चुटकी भर डालनी है ये चीज, जानें रेसिपी



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments