बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के द्वितीय चरण में जिले के 2279 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। औरंगाबाद, रफीगंज,गोह, ओबरा, नबीनगर और कुटुंबा विधानसभा में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के बाद मतदान कर्मियों ने
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी विधानसभा क्षेत्रों की पोल्ड ईवीएम को अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए सीलबंद किया गया। सभी ईवीएम एस. सिन्हा कॉलेज परिसर में बनाए गए अलग-अलग स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित हैं। इनमें 219-गोह की ईवीएम न्यू कॉमर्स भवन के भू-तल पर, 220-ओबरा की ईवीएम निर्माणाधीन भवन के भू-तल पर, 222-कुटुंबा की ईवीएम स्वर्ण जयंती भवन के प्रथम तल पर, 223-औरंगाबाद की ईवीएम न्यू कॉमर्स भवन के भू-तल पर तथा 224-रफीगंज की ईवीएम न्यू कॉमर्स भवन के प्रथम तल पर रखी गई हैं। सभी स्ट्रॉन्ग रूम को डबल लॉक सिस्टम के तहत सीलबंद किया गया है।
तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू
स्ट्रॉन्ग रूम और मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए तीन लेयर की व्यवस्था की गई है। सबसे अंदरूनी घेरा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों (CRPF) के जिम्मे है, जिनकी एक प्लाटून 24 घंटे तैनात है। बाहरी सुरक्षा घेरा बिहार पुलिस संभाल रही है, जबकि प्रवेश और निकास द्वारों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। पूरे परिसर में CCTV कैमरों के माध्यम से 24×7 निगरानी की जा रही है। स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास के क्षेत्र को प्रतिबंधित जोन घोषित किया गया है और केवल अधिकृत कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है।
मॉक पोल के दौरान खराब या अप्रयुक्त पाई गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अलग चिन्हित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया है। साथ ही, अभ्यर्थियों को लिखित रूप से सूचित किया गया है कि वे अपने प्रतिनिधियों को सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए नियुक्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों या उनके प्रतिनिधियों को बाहरी परिधि क्षेत्र में ठहरने की अनुमति दी गई है और उन्हें स्ट्रॉन्ग रूम का CCTV लाइव फीड देखने की सुविधा भी दी गई है।
स्ट्रॉन्ग रूम की सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
मतगणना की तैयारियां पूर्ण
जिला प्रशासन के अनुसार, 14 नवंबर 2025 (गुरुवार) को मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतगणना से पूर्व अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम को वीडियोग्राफी कराते हुए खोला जाएगा। मतगणना की पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
मतगणना व्यवस्था इस प्रकार होगी
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल, जबकि पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 5 टेबल बनाए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर दो मतदान कर्मियों को नियुक्त किया गया है। मतगणना लगभग 25 से 31 राउंड में संपन्न होने की संभावना है। सभी टेबलों पर आवश्यक तकनीकी उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
डीएम-एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा
बुधवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री और एसपी हिमांशु कुमार ने संयुक्त रूप से एस. सिन्हा कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रॉन्ग रूम, मतगणना स्थल, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष और प्रवेश द्वारों की सुरक्षा का विस्तार से जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा में तैनात जवानों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पसरा सन्नाटा
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता यदा-कदा स्ट्रॉन्ग रूम के पास पहुंचे और प्रशासनिक व्यवस्था देखकर वापस लौट गए। अधिकारियों ने औरंगाबाद जिले में मतदान से लेकर मतगणना तक हर चरण में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। प्रशासन ने मतदाताओं और प्रत्याशियों दोनों से शांति बनाए रखने की अपील की है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया गरिमा और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके।
प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को सतर्क मोड में रखा है और मतगणना दिवस पर किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

