Sunday, July 20, 2025
Homeबिज़नेसकंगाल हो गए लेकिन इसे बेचने का ख्याल मन में नहीं लाया,...

कंगाल हो गए लेकिन इसे बेचने का ख्याल मन में नहीं लाया, क्या है अनिल अंबानी की ये नायाब चीज?


Anil Ambani: अनिल अंबानी की कंपनियां जैसे कि रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर फिर से संभल रही हैं. इन्हें कई नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं, जिससे शेयरों में उछाल आ रहा है और कर्ज का बोझ भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. हालांकि, एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था. साल 2020 में उन्होंने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. उन्होंने यह तक कह दिया था कि उनके ऊपर इतना कर्ज है कि वकील तक की फीस भरने के पैसे नहीं थे. 

वकील तक की फीस भरने के नहीं थे पैसे  

साल 2012 में रिलायंस कम्युनिकेशन के लिए अनिल अंबानी ने तीन चीनी बैंकों से 700 मिलियन डॉलर का लोन अपनी गारंटी पर लिया था. 2020 में लंदन की एक अदालत ने अंबानी को 21 दिनों के भीतर ब्याज समेत 717 मिलियन डॉलर अमेरिकी डॉलर का लोन चुकाने के लिए कहा. उस वक्त अनिल अंबानी ने कोर्ट में कहा था कि उनके पास अपने खर्चे तक के लिए पैसे नहीं है. उनका नेटवर्थ जीरो है. उनकी जिंदगी में लाख मुसीबतें आईं, लेकिन बावजूद इसके उनके मन में अपने पास मौजूद एक नायाब चीज को बेचने का ख्याल तक नहीं आया. 

पिता से विरासत में मिली ये बेशकीमती चीज 

यहां उनके 17 मंजिला आलीशान घर एबोड की बात की जा रही है, जो उन्हें अपने पिता से विरासत में मिली थी. अनिल अंबानी की सबसे कीमती संपत्ति उनका यही घर है. यह मुंबई के पाली हिल इलाके में है. 16,000 स्क्वॉयर फीट में फैले इस घर में वह सबकुछ है, जिसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. इसमें एक हेलीपैड, स्विमिंग पुल, लग्जरी कारों के लिए विशाल गैराज, बड़ा सा लाउंज एरिया सारी चीजें शामिल हैं. अनिल अंबानी इस घर में अपनी पत्नी टीना अंबानी और अपने दोनों बेटों, जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी के साथ रहते हैं. इस घर की अनुमानित कीमत 5000 करोड़ रुपये है. 

अनिल अंबानी के पास कितनी है संपत्ति? 

अनिल अंबानी के पास एक प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत लगभग 311 करोड़ रुपये है. उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, लेक्सस एसयूवी, ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज जीएलके350 जैसी एक से बढ़कर एक कारों का कलेक्शन है. एक बार उन्होंने अपनी पत्नी टीना को उनके 64वें जन्मदिन पर 400 करोड़ रुपये की एक लग्जरी याट उपहार में दी थी, जिसका नाम उन्होंने उनके सम्मान में ‘तियान’ रखा था. अब चूंकि उनकी कंपनियां धीरे-धीरे संभल रही हैं, बकाए कर्ज चुकाए जा रहे हैं, कंपनी को नए-नए प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं, शेयरों की कीमत बढ़ रही है, तो उनकी संपत्ति भी बढ़ रही है. आज, अनिल और टीना अंबानी की संयुक्त कुल संपत्ति 2,500 करोड़ रुपये से अधिक है. 

ये भी पढ़ें: 

कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर मिलेगा 250 परसेंट का डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट भी है नजदीक

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments