बदायूं3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बदायूं में कड़ाके की सर्दी और शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 19 और 20 दिसंबर 2025 को बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
पिछले पांच दिनों से जिले में सर्दी का प्रकोप जारी है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। रात का तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है, जबकि दिन में यह 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।
कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) भी 5 से 10 मीटर तक सीमित रह गई है। बीएसए के आदेश के अनुसार, सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय इन दो दिनों तक बंद रहेंगे।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

