राघवेंद्र तिवारी | फर्रुखाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर सावन के महीने में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। लखीमपुर खीरी से आए कक्षा 9 के छात्र प्रियांशु ने अपने भाई ललित कुमार और गांव के अन्य लोगों के साथ डांक कांवड़ के लिए पांचाल घाट का रुख किया है।
प्रियांशु ने बताया कि उनकी सरकारी नौकरी पाने की मन्नत है। इसी मनोकामना को लेकर वह कांवड़ यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने पिछले 15 दिनों से रोज सुबह 5 किलोमीटर की दौड़ लगाकर इस यात्रा की तैयारी की है।
3 तस्वीरें देखिए…



कांवड़ यात्रियों का दल फर्रुखाबाद से गोला गोकर्णनाथ तक लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा करेगा। डांक कांवड़ में बिना रुके यात्रा करनी होती है। प्रियांशु के साथ आए अखिलेश राठौर ने बताया कि वे 15 दिनों से इस यात्रा की तैयारी कर रहे थे।
गौरव शर्मा के नेतृत्व में 20 लोगों का दल छोटी काशी तक कांवड़ लेकर जाएगा। गौरव पिछले 3 वर्षों से लगातार कांवड़ यात्रा कर रहे हैं। उनके गांव के लोग पिछले 2 वर्षों से निरंतर इस यात्रा में भाग ले रहे हैं।