कटिहार रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने एक सफल कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी मिली थी कि ट्रेन संख्या 15720, सिलीगुड़ी-कटिहार पैसेंजर से अवैध शराब की तस्करी हो रही है।
.
निरीक्षक राकेश कुमार की विशेष टीम ने योजना बनाकर ट्रेन के कटिहार स्टेशन पहुंचने पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कुल 79.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
शराब तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पहला आरोपी चुन्नू सिंह (19 वर्ष) है। वह मिरचाईबारी, वार्ड संख्या 05, थाना-सहायक, जिला कटिहार का निवासी है। दूसरा आरोपी रंजन कुमार (28 वर्ष) है। वह ओटी पारा, वार्ड संख्या 08, थाना-सहायक, जिला कटिहार का रहने वाला है।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे शराब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लाए थे। उनका इरादा इसे स्थानीय बाजार में ऊँची कीमत पर बेचने का था। बरामद विदेशी शराब की बाजार कीमत लाखों रुपये आँकी गई है।
इस अभियान के दौरान निगरानी के लिए अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया गया। इससे ट्रेन की हर गतिविधि पर ऊपरी दृष्टिकोण से लाइव और सटीक निगरानी संभव हो सकी।