Sunday, July 27, 2025
Homeराज्यबिहारकटिहार स्टेशन पर 79 लीटर विदेशी शराब जब्त: रेल पुलिस ने...

कटिहार स्टेशन पर 79 लीटर विदेशी शराब जब्त: रेल पुलिस ने सिलीगुड़ी से ला रही खेप पकड़ी, दो तस्कर गिरफ्तार – Katihar News



कटिहार रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने एक सफल कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी मिली थी कि ट्रेन संख्या 15720, सिलीगुड़ी-कटिहार पैसेंजर से अवैध शराब की तस्करी हो रही है।

.

निरीक्षक राकेश कुमार की विशेष टीम ने योजना बनाकर ट्रेन के कटिहार स्टेशन पहुंचने पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान कुल 79.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

शराब तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पहला आरोपी चुन्नू सिंह (19 वर्ष) है। वह मिरचाईबारी, वार्ड संख्या 05, थाना-सहायक, जिला कटिहार का निवासी है। दूसरा आरोपी रंजन कुमार (28 वर्ष) है। वह ओटी पारा, वार्ड संख्या 08, थाना-सहायक, जिला कटिहार का रहने वाला है।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे शराब पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लाए थे। उनका इरादा इसे स्थानीय बाजार में ऊँची कीमत पर बेचने का था। बरामद विदेशी शराब की बाजार कीमत लाखों रुपये आँकी गई है।

इस अभियान के दौरान निगरानी के लिए अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया गया। इससे ट्रेन की हर गतिविधि पर ऊपरी दृष्टिकोण से लाइव और सटीक निगरानी संभव हो सकी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments