Last Updated:
NIA PFI Member: एनआईए ने पीएफआई कार्यकर्ता अब्दुल रहमान को कतर से लौटने पर गिरफ्तार किया, जो प्रवीण नेत्तारू हत्या मामले में दो वर्षों से फरार था. रहमान पर 4 लाख रुपये का इनाम था.
अब्दुल रहमान दो साल से फरार था. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- एनआईए ने कतर से लौटते ही अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया.
- प्रवीण नेत्तारू हत्या मामले में रहमान 2 साल से फरार था.
- रहमान पर 4 लाख रुपये का इनाम था.
इस साल अप्रैल में इस मामले में अब्दुल रहमान और दो अन्य फरार लोगों सहित कुल 4 आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने आरोप पत्र दायर किया था, जिससे मामले में कुल आरोप पत्र दायर 28 हो गए. एनआईए ने छह फरार लोगों से संबंधित जानकारी के लिए इनाम भी घोषित किया था. अब्दुल रहमान पर इस गिरफ्तारी के लिए 4 लाख रुपये का इनाम था.
प्रवीण नेट्टारू की 26 जुलाई 2022 को दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लिया तालुक के बेल्लारे गांव में पीएफआई कार्यकर्ताओं/सदस्यों ने धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी थी. यह हत्या लोगों में आतंक फैलाने और समाज में सांप्रदायिक नफरत और अशांति फैलाने के उद्देश्य से एक बड़ी साजिश का हिस्सा थी.
एनआईए, जिसने 4 अगस्त 2022 को आरसी-36/2022/एनआईए/डीएलआई के रूप में मामले को फिर से पंजीकृत किया था, शेष फरार लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें