Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडकनाडा में फायरिंग विवाद के बाद भी नहीं डरे कपिल शर्मा, अब...

कनाडा में फायरिंग विवाद के बाद भी नहीं डरे कपिल शर्मा, अब इस देश में खोला ‘कैप्स कैफे’, मेन्यू में 1 यूनिक ड्रिंक


Last Updated:

Kapil Sharma Opens Kaps Cafe In Dubai: कनाडा में ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग की घटनाओं के बावजूद कपिल शर्मा ने हिम्मत नहीं हारी. अब कॉमेडियन ने अपना कैफे दुबई में खोला है. दुबई के ‘कैप्स कैफे’ में लग्जरी माहौल के साथ ऐसा मेन्यू तैयार किया गया है. खास बात यह है कि यहां उनका फेवरेट ड्रिंक है.

ख़बरें फटाफट

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.

नई दिल्ली. कॉमेडियन से बिजनेसमैन बने कपिल शर्मा ने नए साल की शुरुआत में बड़ा धमाल मचा दिया. कनाडा के बाद अब उन्होंने ‘कैप्स कैफे’ का दूसरा आउटलेट दुबई में खोल दिया. पिछले साल कनाडा के सरे में पहला आउटलेट लॉन्च करने के बाद, जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच उस कैफे पर तीन बार फायरिंग के हमले हुए थे. इन चुनौतियों से विचलित हुए बिना, कपिल ने दुबई में अपने बिजनेस को बढ़ाया है. कपिल ने दुबई आउटलेट की ऑफिशियल घोषणा की और सोशल मीडिया पर कैफे की झलक भी दिखाई, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया.

दुबई आउटलेट के उद्घाटन की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने एक वीडियो के जरिए दी, जिसमें वह दो कॉफी कप लेकर खुशी से झूम रहे हैं.

वीडियो शेयर कर दी खुशखबरी

वीडियो शेयर कर कपिल शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे दिल से दुबई के लिए, कैप्स कैफे कल अपने दरवाजे खोल रहा है.’ मीडिया प्लेटफॉर्म ‘कर्ली टेल्स’ द्वारा शेयर की गई एक स्नीक पीक के मुताबिक, दुबई का कैफे सफेद-गुलाबी थीम वाला और भव्य झूमरों से सजा है. मेन्यू में कैफे क्लासिक्स के साथ-साथ कपिल की पसंदीदा ‘कम्फर्ट फूड’ आइटम शामिल हैं, जिनमें उनका खास गुड़ वाला नींबू पानी भी शामिल है.

फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई

कपिल की इस नई उपलब्धि पर इंडस्ट्री से भी खूब बधाइयां मिल रही हैं. भारती सिंह और कीकू शारदा ने कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ को नए आउटलेट के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं, रवि दुबे ने भी हार्ट और फायर इमोजी के साथ रिएक्शन दिया. एक फैन ने हालांकि पार्किंग की समस्या को लेकर टिप्पणी की और उम्मीद जताई कि जल्द यह दिक्कत दूर होगी.

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments