Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुडकपूर खानदान की लाडली करीना कपूर ने नेपोटिज्म पर दिया सीधा-सपाट जवाब,...

कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर ने नेपोटिज्म पर दिया सीधा-सपाट जवाब, बोलीं- ‘डेब्यू मिल सकता है लेकिन..’


Last Updated:

करीना कपूर खान ने नेपोटिज्म पर कहा कि डेब्यू में मदद मिलती है, लेकिन टिकने के लिए टैलेंट जरूरी है. अदार जैन को इसका फायदा नहीं मिला. सिंघम अगेन और जाने जान में दिखीं.

करीना कपूर खान कपूर फैमिली की चमकती स्टार हैं. जिन्होंने हाल में ही नेपोटिज्म की बहस पर अपनी राय दी. वह पहले भी भाई-भतीजावाद जैसे विषयों पर खुलकर बोल चुकी हैं. इस बार भी उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर सीधी बात रखी. जहां उन्होंने बताया कि वह खुद को लकी मानती हैं कि वह इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और इतने सालों से टिकी हुई हैं. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में ये भी कहा कि भाई भतीजावाद से आपको डेब्यू में मदद जरूर मिल सकती है लेकिन लंबे समय तक ये आपको टिकाकर नहीं रख सकता.

‘द वीमेन’ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर खान से नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया. करीना ऐसे परिवार से आती हैं जिनकी कई पीढ़ियां बॉलीवुड का हिस्सा रही हैं. सालों से ये खानदान इंडस्ट्री पर राज कर रहा है और तो कई सुपरस्टार निकले हैं. करीना कपूर नेपोटिज्म के सवाल से कतराई नहीं बल्कि साफ साफ कहा कि इससे डेब्यू में फायदा मिल सकता है.

नेपोटिज्म पर क्या बोलीं करीना कपूर
करीना कपूर ने एक ही वाक्य में साफ कर दिया कि अगर आप स्टार फैमिली से आते हैं तो आपको लाजमी है कि डेब्यू में मदद मिले लेकिन ये आपको लंबे करियर में मदद नहीं करता है. इसके लिए आपका टेलेंट और आपकी एक्टिंग स्किल ही काम आती हैं. वह खुद बॉलीवुड में 25 सालों से हैं. उन्होंने तो ये भी साबित किया कि शादी और बच्चे होने से करियर खत्म नहीं हो जाता है.

कजिन को नहीं मिला नेपोटिज्म का फायदा
इससे पहले करीना कपूर के कजिन अदार जैन ने भी नेपोटिज्म पर रिएक्ट किया था. उन्होंने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अक्सर लोग नेपोटिज्म की बात करते हैं. लेकिन उन्हें कभी इसका फायदा नहीं मिला. वह राज कपूर के परिवार से आते हैं. रणबीर कपूर और करीना कपूर के कजिन हैं. लेकिन इस बात का फायदा उन्हें कभी नहीं मिला. न फिल्मों में न ही ब्रांड डील और एंडोर्समेंट्स में.

करीना कपूर के कामकाज के बारे में
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आई थीं. जिसमें अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी थे. इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की सीरीज जाने जान में लीड रोल में थीं.

authorimg

Varsha

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

कपूर खानदान की लाडली करीना कपूर ने नेपोटिज्म पर दिया सीधा-सपाट जवाब, कहा ये



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments