Saturday, July 19, 2025
Homeबॉलीवुडकबीर बेदी की चौथी शादी के बाद बेटी-बाप के बीच आई दरार!...

कबीर बेदी की चौथी शादी के बाद बेटी-बाप के बीच आई दरार! 3 साल तक पूजा बेदी से नहीं की बात, बोले- ‘उसने मुझे…’


Last Updated:

कबीर बेदी ने परवीन दुसांज से शादी की और ठीक इसके कुछ दिनों के बाद ये खबरें आई कि कबीर बेदी और उनकी बेटी पूजा बेदी के बीच में रिश्ते ठीक नहीं है. अब दिग्गज एक्टर ने खुलासा किया है कि आखिर क्या वजह थी कि बाप-बेटी…और पढ़ें

कबीर बेदी ने बेटी पूजा बेदी के साथ बिगड़े रिश्ते पर बात की है.

हाइलाइट्स

  • कबीर बेदी का खुलासा: बेटी पूजा से क्यों टूटा था रिश्ता?
  • सिर्फ चौथी शादी नहीं था बेटी से रिश्ता टूटाने के कारण.
  • 3 साल बाद अब रिश्ते में लौटी मिठास.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कबीर बेदी अपनी लव लाइफ तो लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं. 70 के उम्र में चौथी शादी करके उन्होंने लोगों को हैरान कर दिया था, ये हैरानी और तब बढ़ गई थी, जब दुनियावालों के ये पता चला कि उनकी चौथी बीवी उनकी अपनी बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी है. परवीन दुसांज से शादी के बाद ही खबरें आईं कि पिता कबीर बेदी और बेटी पूजा बेदी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दरार ऐसी पड़ी की दोनों ने करीब तीन साल तक एक-दूसरे से बातचीत ही बंद कर दी थी.
कबीर बेदी और उनकी बेटी पूजा बेदी के बीच आखिर ऐसा क्या हुआ, जो मनमुटाव इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया था.  दूरी के पीछे क्या वजह थी, इसे लेकर लंबे समय तक सिर्फ कयास ही लगाए जाते रहे. अब खुद कबीर बेदी ने इस खामोशी को तोड़ा है और अपने दिल की बात सबके सामने रखी है.

क्यों 2-3 साल तक बाप-बेटी में नहीं हुई बात?

सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान, कबीर बेदी से पूजा बेदी से उनके अलगाव के बारे में पूछा गया. ‘हर रिश्ते में कभी-कभी समस्याएं होती हैं. मैं कारणों को फिर से दोहराना नहीं चाहता. हालांकि, कुछ गलतफहमियां थीं. उसने कुछ ऐसा किया जिससे मुझे परेशानी हुई और मैंने भी कुछ ऐसा किया, जिससे उसे परेशानी हुई. इन्हीं असहमति के कारण हम 2-3 साल तक अलग थे. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब वो खत्म हो गई हैं.’

अब रिश्ते में लौटी मिठास

कबीर ने आगे कहा, ‘हमारा रिश्ता अब मजबूत है. पिता और बेटी के बीच अच्छा रिश्ता है और मैं उन सभी चीजों पर बहुत गर्व करता हूं, जो वह कर रही हैं. हमारे बीच बहुत प्यार और सम्मान है.’ पूजा बेदी, कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं.

चौथी पत्नी बनीं दरार की वजह?

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी चौथी शादी क्या बेटी के साथ रिश्ते की दरार की वजह बनी. तो उन्होंने कहा, ‘जो भी कारण हो, उस पर न जाएं. परवीन अकेली वजह नहीं थी. हमारे बीच दूसरे कारण भी थे, कुछ गलतफहमियां थीं, जिनका परवीन से कोई लेना-देना नहीं था. खुशी की बात यह है कि यह सब सुलझ गया है. मैं पूजा से प्यार करता हूं. मैं परवीन से प्यार करता हूं. वे एक ही शहर में रहना और कभी-कभी मिलना पसंद करते हैं. सब ठीक है.

परवीन दुसांज के साथ मजबूत रिश्ता

कबीर बेदी ने अपनी चौथी पत्नी परवीन दुसांज के बारे में भी कबीर ने दिल खोलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘हमारा अच्छा रिश्ता है. हम एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं. परवीन का अपना करियर है, वह एक निर्माता हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए ‘बैड बॉय बिलियनेयर’ जैसा डॉक्यूमेंट्री प्रोड्यूस किया है और कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं

संदोकन’ में आएंगे नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो कबीर बेदी जल्द ही लोकप्रिय इटालियन सीरीजसंदोकन’ के रीबूट वर्जन में दिखाई देंगे. ये सीरीज कबीर के करियर की एक बड़ी पहचान रही है और अब नए अवतार में दर्शकों के सामने लौट रही है.

authorimg

Shikha Pandey

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें

homeentertainment

कबीर बेदी की चौथी शादी के बाद बेटी-बाप के बीच आई दरार! 3 साल तक नहीं की बात



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments