Last Updated:
कबीर बेदी ने परवीन दुसांज से शादी की और ठीक इसके कुछ दिनों के बाद ये खबरें आई कि कबीर बेदी और उनकी बेटी पूजा बेदी के बीच में रिश्ते ठीक नहीं है. अब दिग्गज एक्टर ने खुलासा किया है कि आखिर क्या वजह थी कि बाप-बेटी…और पढ़ें
कबीर बेदी ने बेटी पूजा बेदी के साथ बिगड़े रिश्ते पर बात की है.
हाइलाइट्स
- कबीर बेदी का खुलासा: बेटी पूजा से क्यों टूटा था रिश्ता?
- सिर्फ चौथी शादी नहीं था बेटी से रिश्ता टूटाने के कारण.
- 3 साल बाद अब रिश्ते में लौटी मिठास.
क्यों 2-3 साल तक बाप-बेटी में नहीं हुई बात?
सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान, कबीर बेदी से पूजा बेदी से उनके अलगाव के बारे में पूछा गया. ‘हर रिश्ते में कभी-कभी समस्याएं होती हैं. मैं कारणों को फिर से दोहराना नहीं चाहता. हालांकि, कुछ गलतफहमियां थीं. उसने कुछ ऐसा किया जिससे मुझे परेशानी हुई और मैंने भी कुछ ऐसा किया, जिससे उसे परेशानी हुई. इन्हीं असहमति के कारण हम 2-3 साल तक अलग थे. लेकिन अच्छी बात ये है कि अब वो खत्म हो गई हैं.’
अब रिश्ते में लौटी मिठास
चौथी पत्नी बनीं दरार की वजह?
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी चौथी शादी क्या बेटी के साथ रिश्ते की दरार की वजह बनी. तो उन्होंने कहा, ‘जो भी कारण हो, उस पर न जाएं. परवीन अकेली वजह नहीं थी. हमारे बीच दूसरे कारण भी थे, कुछ गलतफहमियां थीं, जिनका परवीन से कोई लेना-देना नहीं था. खुशी की बात यह है कि यह सब सुलझ गया है. मैं पूजा से प्यार करता हूं. मैं परवीन से प्यार करता हूं. वे एक ही शहर में रहना और कभी-कभी मिलना पसंद करते हैं. सब ठीक है.‘
परवीन दुसांज के साथ मजबूत रिश्ता
‘संदोकन’ में आएंगे नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कबीर बेदी जल्द ही लोकप्रिय इटालियन सीरीज ‘संदोकन’ के रीबूट वर्जन में दिखाई देंगे. ये सीरीज कबीर के करियर की एक बड़ी पहचान रही है और अब नए अवतार में दर्शकों के सामने लौट रही है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें