Tuesday, December 2, 2025
Homeबॉलीवुडकभी बनी सरोगेट मां, तो कभी 'बरेली की बर्फी', हर रोल के...

कभी बनी सरोगेट मां, तो कभी ‘बरेली की बर्फी’, हर रोल के साथ कृति का बढ़ा हौसला, अब 2 मूवीज में दिखाएंगी दम


Last Updated:

कृति सेनन का करियर अब तक शानदार रहा है. वे हर एक फिल्म के साथ खुद को साबित करने में सफल रही हैं. ‘बरेली की बर्फी’ से लेकर ‘मिमी’ उन्होंने कई यादगार फिल्मों में जानदार किरदार निभाए हैं. उन्होंने ‘तेरे इश्क में’ में अपने किरदार से सबका ध्यान खींचा है.

ख़बरें फटाफट

कृति सेनन ने एक्ट्रेस के तौर पर अपनी खास जगह बनाई है.

नई दिल्ली: कृति सेनन ने पिछले कुछ समय में कुछ यादगार रोल निभाए हैं. वे एक के बाद एक मजबूत रोल निभा रही हैं. ये रोल उनकी बतौर आर्टिस्ट ग्रोथ और उनके काम पर बढ़ती पकड़ को साफ दिखाते हैं. उन्होंने सालों में ऐसी फिल्में की हैं, जो उनके अलग-अलग तरह के किरदार, उनकी मेहनत, सही फैसले और दर्शकों से उनके मजबूत कनेक्शन को दिखाती है. उनका सफर सच में एक शानदार लगातार बेहतर होते रहने का, समझदारी से कदम बढ़ाने का और किरदारों को दिल से समझकर कहानी को मजबूती देने की मिसाल है.

‘बरेली की बर्फी’ से मिले उनके ब्रेकथ्रू ने स्क्रीन पर एक ताजगी भरी मौजूदगी ला दी, और दिखा दिया कि वह कैसे रिलेटेबल और दिल से जुड़े किरदारों को बखूबी निभा सकती हैं. इसके बाद उन्होंने मिमी किया, एक ऐसा रोल जिसमें गहरी भावनाएँ और अंदर से महसूस कर के एक्टिंग करना जरूरी था, और इसी ने उन्हें एक दमदार परफॉर्मर के तौर पर और मजबूती से स्थापित कर दिया. तेरी बातों में ऐसा उलझ जिया ने भी उनके ग्राफ को और मजबूत किया, जहाँ उनका परफॉर्मेंस गर्मजोशी, सच्चाई और बिल्कुल सही टोन बैलेंस के साथ सामने आया.

हर बार निभाया एक नया किरदार
‘क्रू’ भी उनकी हालिया फिल्मों में एक और बड़ी हाइलाइट बनकर सामने आई, जहां कृति को जिंदादिल किरदार निभाने को मिला. उनकी परफॉर्मेंस को टाइमिंग, स्पार्क और स्क्रीन पर पकड़ के लिए खूब तारीफ मिली और एक बार फिर साबित हुआ कि वो कितनी आसानी से टोन बदलकर भी पूरा असर बनाए रखती हैं. ‘दो पत्ती’ में कृति ने दो बिल्कुल अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और वो भी इतनी साफगी और कंट्रोल के साथ कि हर सीन में उनके इमोशंस, एनर्जी, बॉडी लैंग्वेज और रिदम का फर्क साफ दिखा. वहीं तेरे इश्क में उनकी लेटेस्ट मुक्ति के रूप में परफॉर्मेंस ने उनकी स्टैचर को और ऊंचा कर दिया है. दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ही उनके इस गहराई से डूबे किरदार की खूब तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इतने मुश्किल रोल को भी बेहद खूबसूरती से निभाया है.

‘डॉन 3’ का बनीं हिस्सा
हर प्रोजेक्ट के साथ कृति नए-नए, चुनौतीभरे किरदारों को एक्सप्लोर कर रही हैं, जो उनकी क्रिएटिव दायरे को और आगे बढ़ाते हैं. अब उनकी आने वाली फिल्मों की लाइन-अप ने उत्सुकता और बढ़ा दी है, जिसमें कॉकटेल 2 के बाद डॉन 3 आ रही है, जो उनकी इस खूबसूरत सफर का एक और दमदार फेज साबित होने वाला है. कृति आज अपनी जनरेशन की सबसे पसंदीदा टैलेंट्स में शुमार हैं.

About the Author

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

homeentertainment

कभी बनी सरोगेट मां, तो कभी ‘बरेली की बर्फी’, हर रोल के साथ कृति का बढ़ा हौसला



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments