Last Updated:
पत्रकार और लेखिका पूजा चंगोईवाला ने धर्मा प्रोडक्शंस और नेटफ्लिक्स एंटरटेनमेंट सर्विसेज इंडिया के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. पूजा का आरोप है कि ‘होमबाउंड’ ने कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया है. नीरज घायवान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. हाल ही में यह फिल्म ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आई है. पूजा बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करने जा रही हैं.
पूजा चंगोईवाला का कहना है कि फिल्म ने उनकी 2021 में आई किताब ‘होमबाउंड’ से अवैध रूप से कंटेंट लिया है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को ईमेल के जरिए बताया कि उनके वकील ने कोर्ट की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही प्रोडक्शन हाउस को कानूनी नोटिस भेज दिया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)

हालांकि, ‘होमबाउंड’ के मेकर्स का कहना है कि इसकी कहानी 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे पत्रकार बशारत पीर के आर्टिकल ‘अ फ्रेंडशिप, अ पैंडेमिक एंड अ डेथ बिसाइड द हाईवे’ से इंस्पायर है. पूजा चंगोईवाला ने इस दावे को खारिज किया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)

पूजा चंगोईवाला का कहना है कि उनकी किताब और फिल्म के बीच समानताएं सिर्फ पृष्ठभूमि तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने ईमेल में लिखा, “मेरी किताब और फिल्म दोनों का विषय 2020 के कोविड-19 प्रवासी पलायन पर आधारित है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)
Add News18 as
Preferred Source on Google

पूजा चंगोईवाला ने आगे आरोप लगाया, “फिल्म देखने के बाद मुझे पता चला कि निर्माताओं ने न सिर्फ मेरी किताब का शीर्षक चुराया है, बल्कि फिल्म के दूसरे हिस्से में मेरे उपन्यास के कई हिस्सों को- सीन, डायलॉग, कहानी की संरचना, घटनाओं का क्रम और अन्य रचनात्मक अभिव्यक्तियों सहित- सीधे-सीधे दोहराया है.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)

लेखिका के मुताबिक, फिल्म देखने के बाद 15 अक्टूबर को धर्मा प्रोडक्शंस को कानूनी नोटिस भेजा गया था. उन्होंने बताया कि नोटिस में “उनके अधिकारों के उल्लंघन का सीन-दर-सीन विस्तृत विवरण” दिया गया था. साथ ही उन्होंने दावा किया कि निर्माता “अपने जवाब में उल्लंघन को मानने से इनकार कर रहे हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)

इसके बाद चंगोईवाला ने महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष कमर्शियल कोर्ट्स एक्ट, 2015 की धारा 12ए के तहत आवेदन दायर किया है. यह कदम बॉम्बे हाईकोर्ट में वाणिज्यिक मुकदमा दायर करने से पहले अनिवार्य मध्यस्थता प्रक्रिया का हिस्सा है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)

उन्होंने प्रोडक्शन हाउस पर गलत बयानी का भी आरोप लगाया है. उनका कहना है कि धर्मा ने फिल्म का नाम उनकी किताब के नाम पर रखकर “स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी की है” और यह “सिर्फ संयोग नहीं हो सकता.” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट 2022 में तैयार की गई थी, जबकि उनकी किताब एक साल पहले प्रकाशित हो चुकी थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)

‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इससे पहले मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ था. फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोविड-19 महामारी के दौरान नेशनल पुलिस परीक्षा पास करने की चुनौतियों का सामना करते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)

लेखिका ने कहा कि वह कई कानूनी उपायों की मांग करेंगी, जिनमें फिल्म की रिलीज पर स्थायी रोक, कथित रूप से चुराई गई सामग्री को हटाना, फिल्म का नाम बदलना और मुआवजे की मांग शामिल है. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि मैं इस कदम से ताकतवर संस्थाओं को चुनौती दे रही हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जब लेखकों के काम का बिना अनुमति के दुरुपयोग और शोषण होता है, तो उन्हें अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ishaankhatter)

