Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यदिल्लीकरनाल में रिटायर्ड IFS के बंद घर में चोरी: परिवार समेत...

करनाल में रिटायर्ड IFS के बंद घर में चोरी: परिवार समेत दिल्ली गया था; कैश- लाखों रुपए की ज्वेलरी ले गए चोर – Karnal News


वारदात के बाद रिटार्यड आईएफएस के घर में बिखरा सामान।

करनाल के पॉश इलाके सेक्टर-6 में चोरों ने रिटायर्ड IFS अधिकारी के घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर के मालिक दवाई लेने के लिए दिल्ली गए हुए थे। चोरों ने सूना घर देख ताले तोड़े और अंदर घुसकर करीब 20 हजार रुपए नकद और लाखों रुपए की

.

घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोसियों ने घर की लाइट जली देखी और शक जताया। सूचना के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी।

वारदात के बाद घर पर मौजूद रिटार्यड अधिकारी व उनका परिवार।

सीसीटीवी में कैद हुए दो संदिग्ध युवक, पहले की थी रेकी पीड़ित आईपी सिंह ने बताया कि वे शनिवार को दवाई लेने के लिए दिल्ली गए थे और घर की बिजली बंद करके गए थे। लेकिन आज सुबह करीब 11 बजे जब वे लौटे तो पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि रात को घर की लाइटें जली हुई थीं। शक होने पर उन्होंने तुरंत पड़ोसियों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो युवक पहले घर के आसपास रेकी करते नजर आए और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया।

वीडियो फुटेज में साफ देखा गया कि चोर करीब 15 से 20 मिनट तक घर के अंदर रहे।

घर में रखी अलमारी के तोड़े गए ताले।

घर में रखी अलमारी के तोड़े गए ताले।

हर अलमारी को खंगाला, कैश और ज्वेलरी ले उड़े चोरों ने घर में मौजूद सभी अलमारियों को पूरी तरह खंगाल डाला। उन्होंने एक-एक दराज को खोला और कैश के साथ-साथ कीमती आभूषण चुरा लिए। मकान मालिक के अनुसार घर से करीब 20 हजार रुपए की नकदी व लाखों की ज्वेलरी चोरी हुई है। हालांकि सही नुकसान का आकलन फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

वारदात के बाद घर में बिखरा सामान।

वारदात के बाद घर में बिखरा सामान।

पुलिस कार्रवाई से नाखुश अफसर वारदात की जानकारी मिलते ही आईपी सिंह ने सेक्टर-32-33 थाने को कॉल किया, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने डायल-112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित अफसर का आरोप है कि थाना स्तर पर जल्दी से प्रतिक्रिया नहीं मिली, जबकि ऐसे मामलों में फुर्ती से कार्रवाई जरूरी होती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments