Tuesday, July 8, 2025
Homeबॉलीवुडकरीना के बाद नीना गुप्ता ने PRADA पर कसा तंज, फ्लॉन्ट की...

करीना के बाद नीना गुप्ता ने PRADA पर कसा तंज, फ्लॉन्ट की कोल्हापुरी चप्पल, सुनाया लक्ष्मीकांत बेर्डे का किस्सा


Last Updated:

Neena Gupta Kolhapuri Chappal: नीना गुप्ता ने कोल्हापुरी चप्पल विवाद पर प्रतिक्रिया दी और लक्ष्मीकांत बेर्डे का किस्सा बताया. करीना कपूर ने भी प्रादा पर तंज कसा. नीना ‘मेट्रो… इन दिनों’ और ‘पंचायत 4’ में चर्च…और पढ़ें

नीना गुप्ता ने लक्ष्मीकांत बेर्डे का किस्सा शेयर किया.

हाइलाइट्स

  • नीना गुप्ता ने कोल्हापुरी चप्पल विवाद पर प्रतिक्रिया दी.
  • नीना ने लक्ष्मीकांत बेर्डे का किस्सा सुनाया.
  • नीना ‘मेट्रो… इन दिनों’ और ‘पंचायत 4’ में चर्चाओं में हैं.
मुंबई. प्रादा फुटवियर और कोल्हापुरी चप्पल को चल रहे विवाद पर अब ‘पंचायत’ फेम नीना गुप्ता भी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने कोल्हापुरी चप्पल से जुड़े दिवंगत एक्टर लक्ष्मीकांत बेर्डे का किस्सा भी बताया. नीना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कोल्हापुरी चप्पल पहने चलते दिख रही हैं. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘रियल तो रियल ही होता है.’ वीडियो में उन्होंने बताया कि एक कोल्हापुरी चप्पल उन्हें लक्ष्मीकांत बेर्डे ने गिफ्ट की थी.

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह कोल्हापुरी चप्पल पहनकर चलती दिख रही हैं. साथ ही इसका किस्सा भी सुना रही हैं. वीडियो में नीना कहती हैं, “आजकल कोल्हापुरी चप्पलों की डिमांड बहुत ज्यादा है. एक बार मैंने लक्ष्मीकांत बेर्डे के साथ कोई काम किया था. मुझे ठीक से याद नहीं है कि वह क्या था.”

View this post on Instagram





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments