वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल हैं. हालांकि वह सीरीज के सभी मैच नहीं खेलेंगे, वो दूसरे टी20 के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे. रसेल एक ग्लैमरस लाइफ जीते हैं, उनकी टी20 लीग से ही करोड़ों रूपये की कमाई हो जाती है. उनकी पत्नी जैसिम लोरा (Jassym Lora) एक अमेरिकी मॉडल हैं.
आंद्रे रसेल का जन्म जमैका के किंग्स्टन में हुआ, यहीं पर 23 जुलाई को वह अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे. 37 वर्षीय रसेल ने 15 नवंबर, 2010 को अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. ये एक टेस्ट मैच था, यही उनका आखिरी टेस्ट भी साबित हुआ. 2011 में उन्होंने वनडे और टी20 में डेब्यू किया. रसेल ने 56 वनडे में 1034 रन बनाए और 70 विकेट लिए. 84 टी20 मैचों में उनके नाम 1078 रन और 61 विकेट रहे.
- फुल नाम: Andre Dwayne Russel
- निक नेम: Dre Russ
- जन्म तिथि: 29 अप्रैल, 1988
- उम्र: 37 साल
- धर्म: क्रिश्चियन
- राष्ट्रीयता: जमैका
आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लोरा
वेस्टइंडीज क्रिकेटर रसेल की पत्नी का नाम जैसिम लोरा है, जो पेशे से एक अमेरिकी मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अभी उनके इंस्टाग्राम पर साढ़े 3 लाख के करीब फ़ॉलोअर्स हैं. जैसिम लोरा रसेल और केकेआर टीम को चीयर करने के लिए कई बार भारत भी आ चुकी हैं. वह 2021 फाइनल देखने के लिए दुबई भी गई थी, जहां केकेआर सीएसके से फाइनल हार गई थी.
टी20 लीग से होती है करोड़ो की कमाई
रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आलावा कई टी20 लीग से खेल चुके हैं, जो उनकी मोटी कमाई का एक बड़ा जरिया है. आईपीएल 2025 के लिए केकेआर ने रसेल को 12 करोड़ रूपये में रिटेन किया था. इसके आलावा वह अबू धाबी नाइट राइडर्स, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, कोलंबो किंग्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, इस्लामाबाद यूनाइटेड समेत दुनिया भर की कई लीग टीमों के लिए खेल चुके हैं.
आंद्रे रसेल नेट वर्थ
रिपोर्ट के अनुसार रसेल की कुल नेट वर्थ 10 मिलियन अमेरिकन डॉलर है. भारतीय मुद्रा में ये करीब 80 करोड़ रूपये हैं. उनके इनकम का बड़ा सोर्स आईपीएल ही है. इसके आलावा वह अन्य टी20 लीग से भी 10 करोड़ रूपये तक कमाते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी प्रति वर्ष 5-6 करोड़ की कमाई होती है.
- आंद्रे रसेल आईपीएल सैलरी (KKR)- 12 करोड़ रूपये सालाना
- अन्य टी20 लीग- 8 से 10 करोड़ रूपये सालाना
- ब्रांड एंडोर्समेंट- 5 से 6 करोड़ रूपये सालाना
- बिज़नेस- 2 करोड़ रूपये सालाना