Monday, December 1, 2025
Homeबॉलीवुड"कर्म पर करें पूरा फोकस, परिणाम...', रवीना टंडन ने शेयर किया गीता...

“कर्म पर करें पूरा फोकस, परिणाम…’, रवीना टंडन ने शेयर किया गीता का उपदेश, बच्चों को दी खास सलाह


Last Updated:

रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर भगवद गीता के वचन साझा किए, हाल ही में ‘कर्मा कॉलिंग’ में निगेटिव रोल के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला, बेटी राशा टंडन भी फिल्मों में आई हैं.

रवीना टंडन ने गीता के उपदेश शेयर किए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialraveenatandon)

नई दिल्ली. 90 के दशक की एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी फिल्मों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक छाई हुई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखने वाली हैं, लेकिन इसी बीच रवीना ने सिंपल और अच्छी लाइफ जीने के लिए भगवद गीता के कुछ अनमोल वचन शेयर किए हैं. रवीना ने अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है और भगवद गीता के अच्छे वचनों को शेयर किया है. पोस्ट में लिखा है, “अपने कर्म पर पूरा फोकस करें, ये जाने बिना कि आगे इसका परिणाम क्या होगा. कर्म पर फोकस करें न कि उसके रिजल्ट पर.”

रवीना टंडन ने दूसरे पोस्ट में लिखा,” “जीत होने पर ज्यादा खुशी जाहिर न करें और अपनी हार पर ज्यादा दुखी न हों, जिंदगी को संतुलन के साथ चलाएं.” एक अन्य पोस्ट पर लिखा है, “ईमानदारी और दयालुता ही इंसान की असली ताकत होती है, हमेशा वहीं चुनें जो सही है, न कि सरल.” फैंस को भी एक्ट्रेस के ये विचार काफी पसंद आ रहे हैं.

Raveena Tandon Gita
कोशिशों पर फोकस करें, परिणाम पर नहीं.

रवीना टंडन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल वर्कर भी हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पशु-पक्षियों पर दया दिखाने की अपील फैंस से करती हैं. दिल्ली में सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर में बंद करने के आदेश पर एक्ट्रेस ने अपनी भड़ास निकाली थी और फैसले को असंवेदनशील बताया था. उन्होंने कहा था कि कुत्तों को शेल्टर होम में बंद कर देना कोई स्थाई समाधान नहीं है. इसके बदले आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण करने के बाद उन्हें छोड़ देना चाहिए.

Raveena Tandon Gita
सच बोलें और दयावान बनें.

रवीना टंडन को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

रवीना टंडन को इसी महीने टेलीविजन सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ में निगेटिव भूमिका के लिए दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार से नवाजा गया. इससे पहले उन्हें साल 2022 में भी ‘अरण्यक’ वेबसीरीज के लिए भी दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. उन्होंने सीरीज में कस्तूरी डोगरा के किरदार के लिए ये अवॉर्ड जीता था. उन्होंने अपने करियर में तमाम अवॉर्ड जीते हैं इतना ही नहीं. उनकी बेटी राशा टंडन भी फिल्मों में कदम रख चुकी हैं.

authorimg

Ramesh Kumar

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

“कर्म पर करें पूरा फोकस, परिणाम…’, रवीना टंडन ने शेयर किया गीता का उपदेश



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments