Monday, July 7, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशकलेक्ट्रेट जनसनुवाई में पहुंची शासकीय भूमि पर कब्जे की शिकायत: शिकायतकर्ता...

कलेक्ट्रेट जनसनुवाई में पहुंची शासकीय भूमि पर कब्जे की शिकायत: शिकायतकर्ता बोले-बरैठा व लूटपुरा में शासकीय जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग – Gwalior News


ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में मंगलवार को शासकीय जमीन पर कब्जा करने व अवैध तरीके से प्लॉटिंग की शिकायत आई हैं। एक शिकायत में महाराजपुरा के बरैठा में निजी भूमि के पास शासकीय जमीन पर प्लॉट काटकर लोगों के साथ धोखा करने की शिकायत की गई है।

.

जबकि दूसरी शिकायत में लूटपुरा के पास मंदिर पेठे की भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है। शिकायतों को गंभीरता से सुना गया है। कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान ने सभी मामलों में जांच कर वैधानिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

शिकायतकर्ता पवन तोमर और संजीव परिहार

ग्वालियर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कई शासकीय जमीन पर कब्जा से जुड़े मामले सामने आए हैं। ग्वालियर के लूटपुरा वार्ड नंबर-7 निवासी पवन सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की है कि हमारे यहां गणेश बाग मंदिर है।

जिसमें 50 बीघा जमीन है, जो मंदिर पेठे की जमीन है, लेकिन वर्तमान में उस जमीन पर हेमंत व गुड्‌डू तोमर ने मंदिर के पुजारी के साथ मिलकर मंदिर पेठे की जमीन पर कब्जा कर उस पर प्लॉट काट रहे हैं। कई बार शिकायत कर चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसका नतीजा यह है कि कब्जा करने वाले मुझे ही धमका रहे हैं। कलेक्टर ने सुनवाई के बाद जांच कर वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बरैठा में शासकीय जमीन पर अवैध प्लॉटिंग जनसुनवाई में सरकारी जमीन पर कब्जे की दूसरी शिकायत श्रीराम सिटी मालनपुर निवासी संजीव परिहार ने की है। संजीव ने शिकायत करते हुए कलेक्टर ग्वालियर को बताया कि गांव बरैठा में उन्हीं की जमीन के पास शासकीय भूमि है। जिस पर गजेंद्र पाल मुड्‌डी गाड़कर न सिर्फ कब्जा किया गया है बल्कि प्लॉटिंग कर उसे बेच भी जा रहा है। यहां जो प्लॉट लेने आ रहे हैं उन लोगों को गुमराह कर प्लॉट बेचे जा रहे हैं। अधिकारियों से भी इस संबंध में कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की गई है।

जांच कराकर एक्शन लिया जाएगा इन शिकायत पर कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान का कहना है कि जनसुनवाई में जो मामले आए हैं। उनमें निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और यदि कहीं शासकीय भूमि पर कब्जा या अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे खाली कराया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments