मेरठ में कावड़ यात्रा को लेकर आज बड़ी इंटरस्टेट बैठक होने जा रही है। मेरठ कमिश्नर कार्यालय में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे। यूपी, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के अधिकारी ह
.
बैठक में कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने की योजना बनाई जाएगी। मेरठ, बरेली और आगरा जोन के अधिकारियों के साथ पश्चिमी यूपी के कई जिलों के डीएम भी बैठक में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य जरूरी मुद्दों पर चर्चा होगी।
व्यवस्थाओं पर होगी चर्चा 11 जुलाई से शुरू हो रही कावड़ यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं। मेरठ मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद के अनुसार कावड़ मार्गों और मंदिरों के आसपास साफ-सफाई की जा रही है। पथ प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। झाड़ियों की छंटाई भी की जा रही है।
सीएम करेंगे पुष्पवर्षा
कावड़ियों की सुरक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण किया जाएगा। पुष्प वर्षा की योजना पर भी विचार होगा। कावड़ियों के साथ चलने वाले डीजे की ऊंचाई निर्धारित की गई है। स्थानीय अधिकारी इन नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे। चारों राज्यों के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा।