डॉ. हरी दत्त नेमी।
कानपुर के पूर्व सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी ने बुधवार सुबह करीब 9 बजे काशीराम अस्पताल स्थित अपने दफ्तर पहुंच गए। वहां पर वह अपने पुराने अंदाज में पहुंचे और सीएमओ की कुर्सी पर बैठ गए। ये नजारा देख पूरा स्टाफ कुछ देर के लिए सन्न रह गया।
.
इसके बाद उन्होंने लोगों से कहा कि मुझे पुन: ज्वाइन करने के आदेश है। इसलिए आया हूं, मेरा निलंबन कोर्ट ने रोक दिया है।
वर्तमान सीएमओ भी पहुंचे
जब वर्तमान सीएमओ डॉ. उदयनाथ को इसकी जानकारी हुई तो वह भी सुबह 9:30 बजे के करीब ऑफिस आ गए। उन्होंने कहा कि आप कैसे इस सीट पर बैठ गए। इस पर डॉ. नेमी ने कहा कि मैं कोर्ट से स्टे लेकर आया हूं।
आप शासन से बात करें। मुझे यहीं के लिए भेजा गया है, क्योंकि मेरा निलंबन कानपुर से ही हुआ था। इसके बाद दोनों में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। डॉ. उदयनाथ ने इसकी जानकारी तत्काल अपने सीनियर अधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि मेरे पास अभी कोई ऑर्डर नहीं आया हैं।