मृतक प्रखर त्रिवेदी (फाइल फोटो)
नवाबगंज थानाक्षेत्र के पॉश इलाके NRI सिटी की 9वीं मंजिल से किशोर ने कूद कर जान दे दी। पिता ने बताया कि ट्यूशन टीचर के डांटने पर बेटे ने आत्मघाती कदम उठाया। वहीं किशोर ने मां ने पति पर बच्चे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि पत
.
किशोर की माँ बोस्की त्रिपाठी ने बताया कि उसके पति सुधांशु त्रिवेदी शराब के लती हैं। घर में नशे में धुत होकर लंबे समय से मारपीट करते हैं, इसलिए उनका कोर्ट में तलाक और घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा है, वह उसकी देखभाल नहीं करते थे। मुकदमे होने के बाद से बेटे प्रखर को लगातार जबरन अपने पास रखकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे।
बताया कि कोर्ट के आदेश पर महीने में एक बार मां से मिलने की अनुमति होने पर भी सुधांशु मिलने नहीं दे रहे थे और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते थे। बोस्की ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रखर ने उन्हें बताया था कि सुधांशु उसके साथ मारपीट करते और किसी को न बताने की धमकी देते थे। इन सब कारणों से वह परेशान चल रहा था। पीड़ित मां का आरोप है कि उनके पास आने की गुजारिश पर पति बेटे को कमरे में बांध कर पीटते थे।
घटना की जानकारी पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पूछताछ में मृतक के पिता ने बताया कि ट्यूशन टीचर के डांटने पर बेटे ने 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। नवाबगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

