बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भोजपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क अभियान जोर पकड़ चुका है। हर प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर अपने-अपने विकास के एजेंडे को सामने रख रहा है। एक ओ
.
भोजपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से तरारी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत, संदेश से राजद के दीपू सिंह, जगदीशपुर से कुणाल किशोर, और शाहपुर से राकेश ओझा युवा चेहरों के रूप में मैदान में हैं। इन सीटों पर विकास, रोजगार, और स्थानीय मुद्दे मुख्य चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन इस बार जनता किस मुद्दे पर अपने उम्मीदवार का चयन करेगी।
दैनिक भास्कर की टीम ने पहले तरारी विधानसभा के मुस्लिम बहुल इलाके पीरो का रुख किया। ये वही इलाका है, जहां के शहीद वीर मोजाहिद खान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। दैनिक भास्कर रिपोर्टर ने यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों से उनके क्षेत्र की समस्याओं, उम्मीदों और चुनावी मुद्दों पर बातचीत की। पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें।

