Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुड'काम नहीं है तो...', सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर साधा निशाना,...

‘काम नहीं है तो…’, सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर साधा निशाना, ‘दबंग’ डायरेक्टर के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी


Last Updated:


सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे विवादित एक्टर्स में से एक कहना गलत नहीं होगा. उनके कइयों एक्टर्स-डायरेक्टर्स के साथ पंगे रह चुके हैं. अभी कुछ समय पहले ही दंबग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने पॉडकास्ट में सलमान और उनके परिवार पर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था. सलमान खान ने इस हफ्ते के वीकेंड के वार से अभिनव पर बिना नाम लिए निशाना साधा है.

'काम नहीं है तो...', सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर साधा निशानासलमान खान ने अभिनव कश्यप के आरोपों पर रिएक्ट किया.

नई दिल्ली.  सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘दबंग’ के लिए अभिनव कश्यप के साथ काम किया था, लेकिन इस फिल्म के बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. ‘दबंग’ की शूटिंग के दौरान अभिनव कश्यप और सलमान खान के बीच कुछ अनबन हो गई थी. डायरेक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में सलमान पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है और अब भाईजान ने बिग बॉस के मंच से अभिनव कश्यप का नाम न लेते हुए उनको जवाब दिया. सलमान खान ने वीकेंड के वार का फायदा उठाते हुए अभिनव कश्यप पर भी वार कर दिया.

इस वीकेंड के वार में सलमान ने बिना किसी का नाम न लेते हुए कुछ ऐसा कहा कि जो लोग कभी उनसे जुड़े थे, जिनसे कभी उनका तालुक था. आजकल उनका भी बज रहा है. आज-कल बैठे-बैठे लोग कुछ भी अंड-संड बोल रहे हैं, जिन्होंने कभी मेरी तारीफ की है, अब वो मुझे कुछ खास पसंद नहीं करते हैं. उनके पास काम नहीं है, तो अब मेरे बारे में कुछ भी बोल रहे है. लोग पॉडकास्ट में जाकर कुछ भी कह रहे हैं क्योंकि उनके पास काम नहीं है, मेरी उनसे गुजारिश है कि प्लीज आप कुछ काम कर लो.

सलमान खान ने मनाया तान्या मित्तल का बर्थडे

इसी के साथ सलमान खान ने बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट्स को भी यही सलाह दी कि चाहे जो भी हो जाए आप रोज उठो और काम पर जाओ. इस शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान खान ने तान्या मित्तल का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उन्होंने तान्या को एक सिंहासन गिफ्ट किया और उनके साथ हंसी-मजाक भी किया.

अभिनव कश्यप ने सलमान पर लगाए आरोप

अब अगर आपको न पता हो तो बता दें कि सोनाक्षा सिन्हा और सलमान खान की फिल्म दबंग को सलमान खान के भाई अरबाज खान ने प्रोड्यूज किया था, लेकिन इसे अभिनव कश्यप ने डायरेक्टर किया था. निर्देशक ने अपने हालिया इंटरव्यू में दावा किया है कि सलमान और उनके परिवार ने उनका करिर बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और दबंग की सफलता का उन्हें क्रेडिट तक नहीं दिया गया. सलमान का परिवार फिल्म का सारा क्रेडिट ले गया.

गौरतलब है कि दबंग फ्रैंचाइजी की बाकी फिल्मों के निर्देशन से अभिनव कश्यप को हटा दिया गया. दबंग 2 को अरबाज खान ने ही डायरेक्टर किया था और तीसरी फिल्म के निर्देशन की कमान प्रभु देवा ने संभाली थी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

‘काम नहीं है तो…’, सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर साधा निशाना



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments