लखनऊ सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के शहीद पथ पर रविवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों दोस्त रात में कैंट में पार्टी कर महोबा लौट रहे थे। हादसा लुलु मॉल के पास उस वक्त हुआ, जब ते
.
कार में ही फंसे रहे तीनों, दो की मौतहादसे में महोबा के खन्ना गांव निवासी दीपेश (22) और मध्यप्रदेश के टिकरी गांव निवासी अंकित (25) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों साथ में मार्केटिंग का काम करते थे। इनके साथ कार में रुद्र नाम का तीसरा दोस्त भी था, जो घायल है। तीनों शनिवार को कैंट स्थित दिलकुशा में रहने वाले दोस्त के घर पार्टी में शामिल होने आए थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे हादसा हुआ।
क्रेन से हटवाई गई कार, दो घंटे जाम
हादसे के बाद शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को हटवाया। करीब दो घंटे बाद यातायात सामान्य हो सका।
परिवारों में मचा कोहराम
दीपेश के पिता दिनेश किराना व्यापारी हैं। परिवार में मां गीता और दो भाई नीलेश व शैलेश हैं। अंकित के पिता जयराम साहू किसान हैं। परिवार में मां रमावती और भाई आशीष हैं। वहीं, घायल रुद्र कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश से लखनऊ आया था।