Monday, July 7, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशकावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी: हाथरस में सेक्टरों...

कावड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी: हाथरस में सेक्टरों में बांटा जाएगा कांवड़ मार्ग, 24 घंटे तैनात रहेगी पुलिस – Hathras News


हाथरस2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाथरस में कावड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय और एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कावड़ियों के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया। इनमें अलीगढ़-आगरा बाइपास, हनुमान जी चौकी, सासनी चौराहा, रुहेरी तिराहा, चंदपा, बिसाना और कस्बा सादाबाद शामिल हैं।

अधिकारियों ने कावड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मार्ग को सेक्टरों में बांटा जाएगा। हर सेक्टर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे। कावड़ियों की सुविधा के लिए रास्ते में कैंप लगाए जाएंगे। इन कैंपों पर बिजली, पानी और भोजन की व्यवस्था होगी।

पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। मंदिरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

शिविरों में कावड़ियों के ठहरने की पूरी व्यवस्था की जाएगी। इसमें बैठने के लिए कुर्सी, आराम के लिए चारपाई और गद्दे, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments