Monday, December 1, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशकासगंज में आरोपी बस चालक ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण: 14...

कासगंज में आरोपी बस चालक ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण: 14 दिन की न्यायिक रिमांड मंजूर, मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला करने का आरोप – Kasganj News


अमित सौरभ| कासगंज5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कासगंज में मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला करने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी बस चालक पुष्पेंद्र कुमार ने आखिरकार जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए 14 दिन की रिमांड को मंजूरी दी है।

यह मामला 21 जून 2025 का है। घटना के दौरान सोरों रोड स्थित भिटौना बिजलीघर के पास मीडियाकर्मी पर बस चालक ने जानलेवा हमला किया था। आरोपी बस चालक मीडियाकर्मी पर जानबूझकर बस चढ़ाने का प्रयास किया था। जिससे मीडियाकर्मी बाल-बाल बच गए थे। इस घटना ने पूरे जिले में पत्रकार सुरक्षा को लेकर आक्रोश पैदा कर दिया था।

घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस ने करीब एक माह पहले हमले में प्रयुक्त बस को बरामद कर लिया था। लेकिन चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। लगातार पुलिस दबाव और सक्रियता के चलते बुधवार को आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी से घटना की पृष्ठभूमि, हमले के कारणों और संभावित साजिश से जुड़े पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी। रिमांड अवधि में पुलिस यह भी जांच करेगी कि क्या इस हमले में अन्य लोग भी संलिप्त थे।

मीडियाकर्मी संगठनों ने आरोपी के आत्मसमर्पण को न्याय की दिशा में अहम कदम बताया है और प्रशासन से पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments