Wednesday, January 14, 2026
Homeराज्यउत्तरप्रदेशकासगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: थाना प्रभारी के...

कासगंज में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: थाना प्रभारी के संज्ञान में आई घटना, जांच में जुटी पुलिस – Sahawar News


संतोष कुमार | सहावर, कासगंज3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्थानीय लोग व पुलिस।

कासगंज जनपद के सहावर कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है

परिजनों का आरोप है कि पूजा पिछले एक महीने से आगरा में अपना इलाज करा रही थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसके इलाज में लापरवाही बरती। इसी लापरवाही के कारण विवाहिता की मौत हो गई।

विवाहिता की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके वाले भी ससुराल पहुंच गए। सहावर थाने के प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा और मामले की जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments