Sunday, July 20, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशकिन्नरों के झगड़े की मूल वजह पता करेगी एसआईटी: आत्महत्या की...

किन्नरों के झगड़े की मूल वजह पता करेगी एसआईटी: आत्महत्या की चेतावनी के बाद गठित हुई, 60 किन्नरों को एचआईवी संक्रमित करने के आरोप – Indore News



इंदौर में किन्नरों के दो गुटों में चल रहे विवाद की जांच अब एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) करेगी। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने एसआईटी गठित की है, जो हिंदू किन्नरों के आरोपों के आधार पर यह जांच करेगी कि मुस्लिम किन्नर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे

.

दोनों गुटों में हुई झड़प, थाने तक पहुंचा मामला

किन्नरों के दोनों गुटों में कई बार झगड़े हो चुके हैं और हर बार मामला थाने तक पहुंचता है। किन्नरों के साथ मारपीट और अपहरण करने के मामले में चंदन नगर और विजयनगर थानों में सीमा गुट के लोगों पर केस दर्ज हुए हैं। करीब एक माह पहले हिंदुओं की तरफ से सपना गुरू और दूसरी तरफ से पायल हाजी के किन्नरों के बीच विवाद हो गया। इस झगड़े में किन्नरों ने थाने में जमकर हंगामा किया था। ऐसे ही एक मामले में पंढरीनाथ टीआई कपिल शर्मा को हटाया गया था।

आरोप-धर्मांतरण करा रहे मुस्लिम किन्नर

हिंदू किन्नरों की ओर से सपना गुरू ने आरोप लगाए कि मालेगांव से आए मुस्लिम किन्नर पायल उर्फ नईम अंसारी और सीमा हाजी उर्फ फरजाना ने नकली किन्नरों को बुलाकर अपना अलग साम्राज्य खड़ा कर लिया और अब हिंदू किन्नरों को धर्म परिवर्तन के लिए धमका रहे हैं। इंदौर के नंदलालपुरा में हिंदू किन्नरों को धमकाकर उन पर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया गया है। इसके बाद संक्रमित इंजेक्शन लगाकर उन्हें बीमार कर दिया। ऐसे करीब 12 किन्नरों का इलाज एआरटी एमवाय में चल रहा है। इस वजह से बाकी किन्नरों ने या तो डेरा छोड़ दिया है या पायल हाजी और सीमा के गुट में शामिल हो गए।

सपना गुरू ने बताया कि साल 2000 में मालेगांव से भागकर पायल इंदौर पहुंचा। मालेगांव में उसकी पत्नी ओर बच्चे हैं। उसके आने के बाद धर्मांतरण चालू हो गया। जिसमें सीमा ने जबरदस्ती सपना गुरू से हज भी करवा दिया, लेकिन कुछ दिन बाद सपना गुरू ने नईम के इरादों को भांप लिया और फिर उसके गुट से अलग अपना गुट बना लिया। सीमा ने दबाव बनाने के लिए महाराष्ट्र और उसके आसपास से कई मुस्लिम किन्नरों को इंदौर बुलाया और हिंदू किन्नरों को धमकाने लगे। कलेक्टर ने एसडीएम को सौंपी थी जांच पंढरीनाथ थाने के घेराव के बाद सपना गुरू ने कलेक्टर आशीष सिंह से दूसरे गुट की शिकायत की थी। मामले की जांच एसडीएम निधि वर्मा को सौंपी गई थी। सपना गुरू की तरफ से कई ऐसे वीडियो जांच अधिकारी को सौंपे गए थे, जिनमें सीमा और पायल हाजी किन्नरों की पिटाई करते हुए दिख रहे थे। हालांकि जांच बीच में ही अटक गई। पायल हाजी नहीं मिलीं, बंदूकधारियों ने रोका इस मामले में पायल हाजी से बात कर उनका पक्ष जानने के लिए नंदलालपुरा में उनके ठिकाने पर दैनिक भास्कर की टीम पहुंची, लेकिन यहां पर किन्नरों ने सीमा से मिलाने से इंकार कर दिया। वही बंदूकधारी सुरक्षा गार्डों ने भी अंदर नहीं जाने दिया। 60 किन्नरों को कर चुके संक्रमित हिंदू किन्नर सपना गुरू की तरफ से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हाईकोर्ट वकील सचिन सोनकर ने बताया कि नईम अंसारी उर्फ पायल और फरजाना उर्फ सीमा गलत काम कर रहे हैं। वह अभी तक 60 से अधिक किन्नरों को संक्रमित इंजेक्शन लगाकर बीमार कर चुके हैं। जिसके सबूत उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और चीफ जस्टिस इंडिया, पीएम, सीएम और कलेक्टर के साथ पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। वहीं कुछ गंभीर वीडियो भी उन्हें सौंपे हैं। अभी वर्तमान में किन्नर जिहाद में 100 के लगभग संक्रमित किन्नर शहर में घूम रहे हैं, इससे कई लोग संक्रमित हो रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें…

इंदौर में किन्नरों के 2 गुटों में विवाद, FIR

इंदौर के विजयनगर इलाके में किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक गुट ने चाकू की नोंक पर दूसरे गुट की सदस्य करिश्मा कुशवाह से सोने के जेवर और नगदी लूट ली, साथ ही कोरे स्टांप पेपर पर जबरन हस्ताक्षर करवा लिए। रविवार को पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने दो किन्नरों और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। विजयनगर पुलिस ने करिश्मा कुशवाह, निवासी न्यू अंजनी नगर की शिकायत पर सपना हाजी पति मोहम्मद राजा हाशमी, निवासी जनकपुरी, और मोहम्मद राजा हाशमी व उनके साथियों पर IPC की धारा 308(2), 126(2), 119(1), 115, 351(3), और 3(5) के तहत केस दर्ज किया है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments