Sunday, July 20, 2025
Homeविदेशकिन्नौर की बेटी ने अमेरिका में जीता सिल्वर मेडल: मुक्केबाजी में...

किन्नौर की बेटी ने अमेरिका में जीता सिल्वर मेडल: मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन, एसएसबी में कार्यरत; अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चार पदक जीत चुकीं – Kinnaur News


मंत्री जगत सिंह नेगी से मुलाकात करते हुए शशि नेगी।

हिमाचल में किन्नौर के दूनी गांव की बेटी और एसएसबी में कार्यरत शशि नेगी ने भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित विश्व पुलिस खेलों में भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता। यह प्रतियोगिता 27

.

सिल्वर मेडल जीतने के बाद शशि ने गुरुवार को राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी से मुलाकात की। शशि का खेल करियर शुरू से ही उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने सब-जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पांच स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने चार बार स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं।

मंत्री जगत सिंह नेगी, शशि नेगी और अन्य।

शशि नेगी की उपलब्धियां

शशि ने विश्व चैंपियनशिप में बुल्गारिया और सर्बिया का प्रतिनिधित्व किया। 2013 में उन्होंने एआईबीए महिला जूनियर और युवा विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। 2014 में गोल्डन ग्लव्स मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 2016 में पहली एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments