Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यबिहारकिशनगंज​​​​​​​ के ठाकुरगंज में 6 साल से जर्जर सड़क: पाठामारी बाजार...

किशनगंज​​​​​​​ के ठाकुरगंज में 6 साल से जर्जर सड़क: पाठामारी बाजार से NH तक गड्ढे और जलजमाव, 3 पंचायतों के लोग का ​​​​​​​आवागमन प्रभावित – Kishanganj (Bihar) News



किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड में पाठामारी बाजार से NH-327E तक की सड़क की हालत बहुत खराब है। यह सड़क पिछले 6 सालों से मरम्मत की प्रतीक्षा कर रही है। सड़क पर बड़े गड्ढे हैं और एक से डेढ़ फीट तक पानी जमा रहता है।

.

इस मार्ग का उपयोग पाठामारी बाजार, थाना, एसएसबी कैंप, विद्यालय और नेपाल बॉर्डर तक जाने के लिए होता है। तीन पंचायतों के लोग भी इसी सड़क से आवागमन करते हैं।

छोटे वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त

प्रखंड उप प्रमुख मोहम्मद नूर और अन्य स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि खराब सड़क के कारण छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बाइक सवार गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जाते हैं। बरसात में जलजमाव से दुर्गंध फैल रही है। धूमगढ़ गांव की जाम मस्जिद तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। नमाजी जुमे की नमाज के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली का सहारा ले रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने दी चेतावनी

ग्रामीणों ने सांसद और विधायक को कई बार समस्या से अवगत कराया। लेकिन आश्वासन के अलावा कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से सड़क मरम्मत और गड्ढों में मिट्टी डालने की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments