किसान लोचन सिंह का मौत से पहले बनाया वीडियो सामने आया।
जबलपुर के बेलखेड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय किसान लोचन सिंह लोधी की इलाज के दौरान सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बेलखेड़ा पुलिस पर पूछताछ के दौरान मारपीट करने और हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में छोड़कर भागने का आरोप लगाय
.
महिला की मौत का संदेही था मृतक
बेलखेड़ी गांव की 60 वर्षीय कल्लू बाई ने 1 जून 2025 को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि लोचन सिंह लोधी और उसका साथी प्रदीप सिंह महिला के घर अक्सर जाया करता था। संदेह के आधार पर पुलिस पूछताछ के लिए दोनों को लगभग रोज थाने बुला रही थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि 5 जुलाई से पुलिस ने लोचन के साथ मारपीट शुरू कर दी। रात को जब वह घर पहुंचा तो डरा हुआ था।
एसपी से शिकायत करने पहुंचे मृतक लोचन सिंह के परिजन।
मरने से पहले बोला-पुलिस पीटती थी, पैसे भी मांगती
लोचन सिंह का मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उसने आरोप लगाया है कि पुलिस पूछताछ के लिए थाने बुलाती और मारपीट करती थी। मुझसे पैसे भी मांगे जाते थे। 38 सेकंड का यह वीडियो मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसके परिजनों ने ही बनाया है।
सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों ने मामले की जांच और जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की है। मृतक के भाई रूपसिंह ने बताया कि उसका भाई खेती-किसानी करता था। कल्लू बाई की मौत के मामले में पुलिस को लोचन और प्रदीप पर शक था। 1 जुलाई को पुलिस लोचन को पकड़कर थाने लाई और 4 जुलाई तक थाने में रखा और फिर छोड़ दिया।

अस्पताल में भर्ती किसान लोचन सिंह लोधी।
कुछ खाकर आया, थाने में करने लगा उल्टी
थाना प्रभारी गाजीवती पुसाम ने बताया कि मृतका के रिश्तेदारों ने बताया था कि लोचन गलत नीयत से कल्लू बाई को परेशान करता था। दो साल पहले पंचायत में शिकायत भी हुई थी। पूर्व सरपंच ने डांट भी लगाई थी। लोचन शराब पीने का आदी था। उसका विवाह नहीं हुआ था और वह मृतका के घर से 500 मीटर की दूरी पर रहता था।
उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया था और फिर छोड़ दिया था। 6 जुलाई की दोपहर वह बाइक से थाने आया, सभी से नमस्ते किया। जब पूछा कि आज क्यों आया, तो उसने बताया कि कुछ खाकर आया है। इसके बाद थाना परिसर में उल्टी करने लगा। थानेदार ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर लोचन सिंह को बेलखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उसके परिजनों को सूचना दी गई।
आरोपों की जांच करा रहे हैं
परिजनों की शिकायत पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि

लोचन के परिजनों ने एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें लगाए गए आरोपों की जांच करवाई जा रही है। जल्द ही सारी बातें सामने आ जाएंगी