Last Updated:
किसी ने उसे अपनी जिंदगी का ‘टाइम पास’ कहकर किनारा कर लिया तो किसी ने कैमरों के सामने सिर्फ ‘डियर फ्रेंड’ बताकर रिश्ते को हल्का कर दिया. पांच अलग-अलग रिश्तों की खबरों ने उसे बार-बार सुर्खियों में रखा, लेकिन हर बार कहानी अधूरी ही रह गई. कभी अफवाहें बनीं, कभी सफाइयां दी गईं, तो कभी खामोशी ही जवाब बनी. ग्लैमर, शोहरत और बेपनाह खूबसूरती के बावजूद यह मल्लिका-ए-हुस्न आज भी उस सच्चे प्यार को तलाशती नजर आती है.
नई दिल्ली. किसी ने उसे जिंदगी का ‘टाइम पास’ कह दिया, तो किसी ने कैमरों के सामने सिर्फ ‘डियर फ्रेंड’ बताकर बात खत्म कर दी. ग्लैमर, खूबसूरती और टैलेंट से भरपूर इस एक्ट्रेस की जिंदगी बाहर से जितनी परफेक्ट दिखती है, अंदर से उतनी ही उलझनों से भरी रही है. पांच अलग-अलग नामों के साथ इस हसीना नाम जुड़ा, हर बार सुर्खियां बनीं, हर बार चर्चाएं हुईं, लेकिन हर रिश्ते का अंजाम अधूरा ही रहा. कभी म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े चेहरे से अफवाहें जुड़ीं, कभी स्टार किड के साथ लंबा रिश्ता चर्चा में रहा, तो कभी को-स्टार और सीनियर एक्टर के साथ नजदीकियों की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कभी सफाई आई, कभी चुप्पी रही, कभी रिश्तों को दोस्ती का नाम देकर किनारे कर दिया गया. सबसे हैरानी की बात यह रही कि इतनी शोहरत और चाहने वालों के बावजूद यह हसीना आज भी सच्चे और स्थायी प्यार की तलाश में दिखती है. शायद यही वजह है कि उसकी लव लाइफ, उसकी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रहती है. क्या आप जानते हैं ये एक्ट्रेस कौन है?

ये कोई और हसीना नहीं बल्कि बॉलीवुड की मल्लिका-ए-हुस्न तारा सुतारिया हैं. जिनकी खूबसूरती और स्टाइल हर बार सुर्खियां बटोरती है. लेकिन ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से डेब्यू करने वाली इस 30 साल की एक्ट्रेस ने अब तक कई नामों से लिंकअप झेले, लेकिन सच्चा प्यार अभी भी दूर लगता है.नए साल की शुरुआत में उनके कथित बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया से ब्रेकअप की खबरें आईं, जो दिसंबर 2025 के एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट कंट्रोवर्सी के बाद सामने आईं. फोटो साभार-@tarasutaria/Instagram

इस कॉन्सर्ट में तारा और एपी ढिल्लों के बीच हग और गाल पर किस का वीडियो वायरल हुआ, जबकि वीर का रिएक्शन असहज दिखा. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने चुपचाप रिश्ता खत्म कर लिया. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब वह अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में आईं, इससे पहले भी अपनी लव लाइफ को लेकर वह सुर्खियों में रहीं. फाइल फोटो.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अगर तारा सुतारिया की डेटिंग हिस्ट्री पर नजर डालें तो उनके नाम के साथ कई चर्चित हस्तियों को जोड़ा गया है. इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम रैपर बादशाह का रहा. इंडियन आइडल 15 के एक एपिसोड में जज शिल्पा शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में बादशाह को तारा से जोड़ते हुए ऐसे कमेंट्स किए कि सोशल मीडिया पर कयास तेज हो गए. शिल्पा के डायलॉग्स और बादशाह की शर्माती प्रतिक्रियाओं ने आग में घी डालने का काम किया. हालांकि, इस कथित रिश्ते पर न तो तारा और न ही बादशाह ने कभी कोई आधिकारिक बयान दिया. फाइल फोटो.

तारा सुतारिया का नाम ईशान खट्टर के साथ भी जोड़ा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशान को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में तारा के साथ कास्ट किया जाना था और उन्होंने कुछ सीन भी शूट किए थे. हालांकि, कथित रिश्ते की खबरों के बाद उनका प्रोजेक्ट से बाहर होना चर्चा में रहा. इसके अलावा, दोनों का म्यूज़िक वीडियो प्यार आता है और उसके बिहाइंड द सीन मोमेंट्स भी फैंस के बीच चर्चा का कारण बने. फाइल फोटो.

तारा सुतारिया का सबसे लंबा और सबसे चर्चित रिलेशनशिप आदर जैन के साथ रहा. 2019 में शुरू हुआ इस रिश्तें को दोनों ने 2020 में इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल किया. करीब चार साल चले इस रिलेशनशिप का 2023 में ब्रेकअप हो गया. बाद में आदर जैन की शादी अलेखा आडवाणी से हुई, जो कथित तौर पर तारा की करीबी दोस्त बताई जाती थीं. इसके बाद आदर के ‘टाइम पास’ वाले बयान ने काफी विवाद खड़ा किया, जिसे फैंस ने तारा पर तंज माना. विवाद बढ़ा, तारा की मां ने क्रिप्टिक पोस्ट से जवाब दिया. फाइल फोटो.

2024 में तारा का नाम एक्टर अरुणोदय सिंह के साथ जुड़ा. लोगों ने अफवाहों पर चुटकी लेने शुरू ही की थी कि दोनों इन अफवाहों को खारिज किया. अरुणोदय ने उन्हें ‘डियर फ्रेंड’ कहा. वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुद तारा ने साफ कहा कि अरुणोदय उनके अच्छे दोस्त हैं और वह सिंगल हैं. फाइल फोटो.

आदर जैन से ब्रेकअप और अरुणोदय सिंह संग डेटिंग का अफवाहों के बाद तारा सुतारिया का नाम वीर पहाड़िया के साथ जुड़ा. शुरुआत में दोनों को एक ही रेस्टोरेंट से अलग-अलग निकलते देखा गया, जिससे डेटिंग की अटकलें तेज हुईं. 2025 की शुरुआत में अफवाहें, जुलाई में ऑफिशियल हो गईं. रेस्टोरेंट डेट्स, फैशन शो, दीवाली पार्टी में साथ दिखें, साल के आखिर में लेकिन एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट के बाद ब्रेकअप होने की खबरें आने लगी. हालांकि, दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. फाइल फोटो.

तारा ने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वे ‘देसी’ पार्टनर चाहती हैं, जो सेल्फ-अवेयर हो. अब फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर फिल्मों दुनिया की इस हसीना को पर्सनल लाइफ में सच्चा साथी कब मिलेगा? फोटो साभार-@tarasutaria/Instagram

