Last Updated:
बिहार की जीविका दीदियों को नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. 10 हज़ार वाली योजना अब मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ आखिर कैसे लें सकते हैं. यहां समझिए पूरी प्रकिया….
कैसे मिलेगा योजना का लाभ?
लोकल 18 को जीविका से मिली जानकारी के मुताबिक योजना का लाभ केवल जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं ही ले सकती हैं. इसके लिए प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. वहीं, हर जिले में डीएम/डीडीसी और प्रखंड स्तर पर बीडीओ जीविका अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर योजना को गति देने की कोशिश कर रहे हैं. अधिक से अधिक जीविका दीदी इस योजना का लाभ लाभ ले सके इसके लिए योजना की सही जानकारी भी दी जा रही है.
सीएम ललिता देवी ने बताया कि लाभ लेने के लिए जीविका दीदी को आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और रोजगार का प्रस्ताव लेकर आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया कलेक्टर या सीएम कार्यालय से शुरू होगी, जहां मिलने वाले फॉर्म में आधार संख्या, बैंक डिटेल और रोजगार की जानकारी भरनी होगी.
जीविका की सीएम रानी कुमारी ने क्या कहा?
वहीं, सीएम रानी कुमारी ने साफ कहा कि जो महिलाएं जीविका समूह से जुड़ी हैं, उन्हें इस योजना का पक्का लाभ मिलेगा. जीविका की ओर से ही फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें समूह का नाम, शैक्षिक योग्यता, पंचायत-प्रखंड और जिला की जानकारी भरनी होगी. इसके बाद सीएम फॉर्म को प्रखंड परियोजना प्रबंधक तक पहुंचाएंगी और वहीं से मदद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यदि आप जीविका की सदस्य हैं तो अपने सीएम/ CC/BPM से बात कर अप्लाई कर सकते हैं.
क्यों जरूरी है यह योजना?
बिहार सरकार का दावा है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और रोजगार के नए अवसर देने में कारगर साबित होगी. सरकार का लक्ष्य है कि हर जीविका दीदी आत्मनिर्भर बने और अपने गांव या कस्बे में छोटे-छोटे रोजगार स्थापित कर सके.

