Sunday, July 6, 2025
Homeविदेशकुरुक्षेत्र विवि के प्रोफेसर को यूएई में मिला सम्मान: एआई पर...

कुरुक्षेत्र विवि के प्रोफेसर को यूएई में मिला सम्मान: एआई पर शोधपत्र के लिए भारतीय राजदूत ने दिया बेस्ट पेपर अवॉर्ड – Uchana News



युएई में डॉ. अनिल कुमार के सम्मानित करते हुए।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार को यूएई में एक प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान “एआई फॉर सोशल इम्पैक्ट” विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में मिला। यह सम्मेलन गल्फ मेडिकल यूनिवर्सिटी, अजमान में आयोजित किया

.

डॉ. कुमार का शोधपत्र पुलिस विभाग में एआई के उपयोग पर केंद्रित था। उनके शोध का विषय था ‘एआई फॉर वर्क वेल-बीइंग इन पुलिसिंग: डिटेक्टिंग बर्नआउट एंड एनहांसिंग वर्क एंगेजमेंट’। यह शोध पुलिस कर्मियों के कार्य संतुलन और तनाव की पहचान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग पर आधारित है।

भारत के राजदूत ने दिया अवॉर्ड

भारत के राजदूत संजय सुधीर ने डॉ. कुमार को बेस्ट पेपर अवॉर्ड प्रदान किया। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. सिमरीत कौर और थुम्बे ग्रुप यूएई के अध्यक्ष डॉ. थुम्बे मोइदीन भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि डॉ. कुमार हरियाणा के उचाना के गांव सेढ़ा माजरा से हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments