पुलिस की गिरफ्त में आरोपी प्रथम गुप्ता।
कुल्लू में भुंतर पुलिस ने एयरपोर्ट गेट के पास से एक युवक को 24 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी 25 वर्षीय प्रथम गुप्ता के रूप में हुई है।
.
पुलिस टीम रूटीन गश्त के दौरान एयरपोर्ट गेट के पास पहुंची, जहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 7 में एपी वॉनडर्स, रिठाला स्थित फ्लैट नंबर 1-डी, टॉवर नंबर 2 का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब हेरोइन की सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है। मामले की जांच जारी है।