शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद एक कैमिकल की फैक्ट्री में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनट में आग ने केमिकल से भरे ड्रमों में फेल गयी और आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने फैक्ट्री सुपरवाइजर और अग्निश
.
अग्निशमन मुख्य अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद मित्तल पिगमेंट फैक्ट्री के यहां से सूचना मिली कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई है और वहां केमिकल के कई सारे ड्रम मौजूद है। मौके पर हमने दमकल की एक गाड़ी रवाना की आग काफी ज्यादा लग चुकी थी। आग आसपास की फैक्ट्रियों और क्षेत्रों में फैलने का खतरा बन गया था। मौके पर हमने चार दमकल और भेजी। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
राकेश व्यास ने बताया आग की गंभीरता को देखते हुए दमकलों के साथ कैमिकल फोम भेजना पड़ा। कैमिकल फोम और पानी से आग पर नियंत्रण पाया गया। आग लगने से फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है,हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री को तुरंत खाली करा दिया गया था, जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सका। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मामले की जांच जारी है।