Monday, July 7, 2025
Homeराज्यराजस्तानकेमिकल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग: पांच दमकलों से 1...

केमिकल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग: पांच दमकलों से 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, फैक्ट्री में भारी नुकसान – Kota News



शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद एक कैमिकल की फैक्ट्री में शनिवार की रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनट में आग ने केमिकल से भरे ड्रमों में फेल गयी और आग ने विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने फैक्ट्री सुपरवाइजर और अग्निश

.

अग्निशमन मुख्य अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद मित्तल पिगमेंट फैक्ट्री के यहां से सूचना मिली कि शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लग गई है और वहां केमिकल के कई सारे ड्रम मौजूद है। मौके पर हमने दमकल की एक गाड़ी रवाना की आग काफी ज्यादा लग चुकी थी। आग आसपास की फैक्ट्रियों और क्षेत्रों में फैलने का खतरा बन गया था। मौके पर हमने चार दमकल और भेजी। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

राकेश व्यास ने बताया आग की गंभीरता को देखते हुए दमकलों के साथ कैमिकल फोम भेजना पड़ा। कैमिकल फोम और पानी से आग पर नियंत्रण पाया गया। आग लगने से फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है,हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। आग की जानकारी मिलते ही फैक्ट्री को तुरंत खाली करा दिया गया था, जिससे किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सका। मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मामले की जांच जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments