गुना पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैंट थाना पुलिस ने चेक बाउंस के एक प्रकरण में लंबे समय से न्यायालय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।
.
यह कार्रवाई गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन और सीएसपी भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में की गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी कमल सिंह पुत्र पर्वत सिंह प्रजापति, निवासी ग्राम सिरसी, थाना सिरसी हाल निवासी गुलाबगंज कैंट गुना के खिलाफ न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 75/24 धारा 138 एनआई एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस का मामला लंबित था। आरोपी न्यायिक कार्यवाही से लगातार अनुपस्थित रहने पर न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था।
कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की लगातार तलाश जारी रखी। इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने आरोपी कमल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इस सफल कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मुकेश मौर्य, आरक्षक लक्ष्मीनारायण पारस और आरक्षक राजेश अहिरवार की विशेष भूमिका रही। पुलिस की इस तत्परता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गुना पुलिस अपराधियों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है।