Last Updated:
Katrina Kaif Pregnant News: कैटरीना कैफ जल्द ही मां बनने वाली हैं. विक्की कौशल शादी के चार साल बाद पिता बनने वाले हैं. इस बीच पहली बार कैटरीना के ससुराल से इस गुडव्यूज पर रिएक्शन आया है. विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने रिएक्ट किया है.
कुछ समय पहले ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने गुडन्यूज सुनाई है कि वह जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. शादी के चार साल बाद दोनों के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं. 42 साल की कैटरीना के देवर ने अब इस गुडन्यूज पर रिएक्ट किया है. विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल ने भाभी कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर बताया कि घर में इस वक्त कैसा माहौल है.
शनिवार की रात मुंबई के एक कार्यक्रम में सनी कौशल पहुंचे. इस दौरान सनी ने बताया कि कैटरीना कैफ मां बनने वाली हैं और विक्की पिता. सभी लोग घर में बहुत खुश हैं. परिवार में पहला बच्चा आने वाला है तो सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर क्या बोले देवर
आप चाचा बनने जा रहे हो, कैसा लग रहा है? इस पर सनी कौशल ने कहा, ‘सब बहुत ज्यादा खुश भी हैं और नर्वस भी. सब सोच रहे हैं कि आखिर क्या होगा आगे चलकर. बस सबको उस दिन का इंतजार है.’
View this post on Instagram

