वरुण कुमार शर्मा | मुजफ्फरनगर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुजफ्फरनगर में एक कोयला व्यापारी से पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि राजस्थान के एक सप्लायर ने अग्रिम भुगतान लेने के बावजूद माल नहीं भेजा। जब व्यापारी ने अपने प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए भेजा, तो उन्हें बंधक बनाकर पीटा गया और धमकियां दी गईं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह शिकायत खतौली कस्बे के इस्लामाबाद भूड़ निवासी जावेद पुत्र रियाजुदीन ने खतौली थाने में दर्ज कराई है। जावेद ने अपनी तहरीर में बताया कि वह कोयले का कारोबार करते हैं।
कुछ समय पहले राजस्थान के कोयला व्यापारी कालूराम का उनके पास माल खरीदने के संबंध में फोन आया था। माल की जांच-पड़ताल के लिए जावेद ने अपने दो आदमियों को कालूराम के बताए पते पर 6 नवंबर को राजस्थान भेजा था।

