Friday, August 1, 2025
Homeराज्यबिहारकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमित मकान कराया खाली: जमुई के सोनखार...

कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमित मकान कराया खाली: जमुई के सोनखार गांव में सालों पुराने विवाद का निपटारा, वादी को मिला कब्जा – Jamui News


जमुई के अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखार गांव में वर्षों पुराने जमीनी विवाद का मामला सुलझ गया है। माननीय न्यायालय जमुई द्वारा इजरायल वाद संख्या 07/2009 अखिलेश वरी देवी बनाम सीताराम मिश्र के तहत दिए गए फैसले के आधार पर गुरुवार को अतिक्

.

मूल दीवानी वाद संख्या 13/2005 के अनुसार विपक्षी सीताराम मिश्र ने वादी के मकान पर अवैध कब्जा किया था। कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमित मकान को तोड़कर वादी अखिलेश वरी देवी को कब्जा दिलाया।

अतिक्रमण खाली कराने को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस।

भारी संख्या में पुलिस बल थी तैनात

कार्यपालक दंडाधिकारी सुजीत सुमन के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान कोर्ट नाजिर कुन्दन सिन्हा, सहायक नवीन कुमार, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर और राजस्व कर्मचारी राकेश पांडेय मौजूद थे। प्रतिनियुक्त अमीन नीरज कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

कार्रवाई के समय क्षेत्र में भारी संख्या में लोग जमा हो गए थे। प्रशासनिक सतर्कता और पुलिस की मौजूदगी के कारण कोई अव्यवस्था नहीं हुई। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments