इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने दिशा पाटनी के घर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, इस फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. आइए जानते है कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा?
गैंस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. रोहित गोदार पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का एक कुख्यात गुर्गा है. पिछले लगभग 13 सालों से अपराध की दुनिया में रोहित एक जाना पहचाना नाम बन चुका है. हालांकि, क्राइम की दुनिया में कदम रखने से पहले रोहित मोबाइल मैकेनिक था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है. उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदार का नाम सामने आया था. रोहित गोदारा गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग (Goldy Brar Gang) के लिए काम करता है. साल 2022 में रोहित फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से दुबई भागा था.
संत प्रेमानंद महाराज के अपमान का बदला
गैंगस्टरों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि यह हमला संत प्रेमानंद महाराज के अपमान का बदला लेने के लिए किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे यह विवाद उत्पन्न हुआ।
FB पर क्या लिखा रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने?
सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करते हुए रोहित गोदार-गोल्डी बरार ने लिखा, (जय श्री राम??) (राम राम सभी भाईयो को.??) मैं वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पटानी/दिशा पटानी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नम्बर 40, सिविल लाइन्स बरेली, यू.पी.) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था.
उन सभी के लिए है. जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतों सम्बन्धी ऐसी कोई भविष्य में अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना उसके परिणाम भुगतने के लिए. हमें हमारे धर्म की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं. हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं, उनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है.??

