Thursday, January 15, 2026
Homeबॉलीवुडकौन हैं गैंगस्टर रोहित गोदारा? जिसने वॉइस मैसेज भेजकर ली दिशा पाटनी...

कौन हैं गैंगस्टर रोहित गोदारा? जिसने वॉइस मैसेज भेजकर ली दिशा पाटनी के घर हमले की जिम्मेदारी


Gangestor Rohit Godara: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Bollywood Actress Disha Patani) के बरेली स्थित घर पर बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं. ऐसा बताया जा रहा है कि हमलावरों ने तड़के 3.30 बजे के करीब दिशा के घर पर फायरिंग की. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, अब इस हमले की जिम्मेदारी USA में मौजूद कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने खुद वॉइस मैसेज भेजकर ली है.

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने दिशा पाटनी के घर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, इस फायरिंग की घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. आइए जानते है कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा?

गैंगस्टर रोहित गोदारा कौन है?
गैंस्टर रोहित गोदारा (Gangster Rohit Godara) राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है. रोहित गोदार पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का एक कुख्यात गुर्गा है. पिछले लगभग 13 सालों से अपराध की दुनिया में रोहित एक जाना पहचाना नाम बन चुका है. हालांकि, क्राइम की दुनिया में कदम रखने से पहले रोहित मोबाइल मैकेनिक था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है. उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है. सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदार का नाम सामने आया था. रोहित गोदारा गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग (Goldy Brar Gang) के लिए काम करता है. साल 2022 में रोहित फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से दुबई भागा था.

रोहित ने फर्जी पासपोर्ट में अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था. वहीं, अब रोहित गोदारा खुद एक वॉइस मैसेज भेजकर इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. इस ऑडियो मैसेज में रोहित ने स्पष्ट किया कि उसकी आवाज़ असली है और उसका लॉरेश अनमोल विश्नोई से कोई संबंध नहीं है. इसके पहले भी सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेकर एक पोस्ट वायरल हो चुका है.

संत प्रेमानंद महाराज के अपमान का बदला
गैंगस्टरों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि यह हमला संत प्रेमानंद महाराज के अपमान का बदला लेने के लिए किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिससे यह विवाद उत्पन्न हुआ।

रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर हुई इस फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद कर रही है. इस घटना के बाद बरेली के एसएसपी अनुराग आर्या ने बताया कि रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के घर पर फायरिंग की सूचना मिली. परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त आर्म्ड पुलिस बल की तैनाती की गई है. एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच जांच टीमों का गठन किया गया है, जो इस घटना की तह तक जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी। फिलहाल इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है

FB पर क्या लिखा रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने?
सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट करते हुए रोहित गोदार-गोल्डी बरार ने लिखा, (जय श्री राम??) (राम राम सभी भाईयो को.??) मैं वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पटानी/दिशा पटानी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नम्बर 40, सिविल लाइन्स बरेली, यू.पी.) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था.

इसने हमारे सनातन धर्म का नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नही सहा जायेगा. ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. ये संदेश सिर्फ इसके लिए ही नहीं है बल्कि जितने भी फिल्म जगत के कलाकार और उनसे जुड़े लोग हैं.

उन सभी के लिए है. जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतों सम्बन्धी ऐसी कोई भविष्य में अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना उसके परिणाम भुगतने के लिए. हमें हमारे धर्म की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं. हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं, उनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है.??



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments