Sunday, July 20, 2025
Homeबिज़नेसकौन हैं मुरादाबाद के सबीह खान, जो बनेंगे एपल के अगले COO,...

कौन हैं मुरादाबाद के सबीह खान, जो बनेंगे एपल के अगले COO, जेफ विलियम्स का रिटायरमेंट का ऐलान


Apple New COO Sabih Khan: टेक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एपल ने अपने नेतृत्व स्तर पर अहम बदलाव करते हुए भारतीय मूल के बिजनेस एग्जक्यूटिव सबीह खान को अगले चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त करने का फैसला है. कंपनी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, वर्तमान में सीओओ 62 वर्षीय जेफ विलियम्स इस महीने अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. सीओओ पद पर सबीह खान की नियुक्त का फैसला लंबे समय से चल रही प्लानिंग के बाद किया गया है. जेफ विलियम्स इस पद पर साल 2015 से ही बने हुए हैं. 

कौन हैं सबीह खान

सबीह खान लंबे समय से एपल एग्जक्यूटिव के तौर पर काम कर रहे हैं और पिछले करीब 30 वर्षों से इस कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं. इस समय वे ऑपरेशंस में सीनियर वाइस प्रसिडेंट के पद पर तैनात हैं. वर्षों तक सबीह खान ने कंपनी की वैश्विक सप्लाई चेन के प्रबंधन के साथ काफी करीब से काम किया है. इसके साथ ही, उन्होंने इसके बेहतर प्रोडक्शन और दुनियाभर में एपल की डिलिवरी सर्विसेज सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाई है.

एपल के ऑपरेशंस टीम में साल 1995 में शामिल होने से पहले उन्होंने जीई प्लास्टिक्स के साथ काम किया है. वहां पर पहले वे एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और उसके बाद अहम महत्वपूर्ण टेक्निकल लीडर के तौर पर काम किया. उनका इंजीनियरिंग का बैकग्राउंड और सप्लाई चेन प्रबंधन में उनकी कुशलता एपल की जरूरतों के हिसाब से सबसे ज्यादा सटीक साबित हुआ. खासकर उस वक्त जब कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार उभर रही है और जटिल प्रोडक्शन सिस्टम्स से गुजर रही है.

मुरादाबाद से ताल्लुक

सबीह खान यूपी के मुरादाबाद से हैं, जहां पर उनका जन्म साल 1966 में हुआ था. सबीह खान का ताल्लुक मुरादाबाद के ब्रास एक्सपोर्टर और जानेमाने कारोबारी यार मोहम्मद खान के परिवार से है. सबीह खान ने पांचवीं तक की पढ़ाई मुरादाबाद के सेंट मैरी स्कूल से की है. उनके पिता साईद यू खान मूल रूप से रामपुर के रहने वाले थे और साल 1963 में यार मोहम्मद खान की पोती से शादी के बाद मुरादाबाद से ही वे पीतल के एक्सपोर्ट का कारोबार करने लगे थे. इसके बाद सबीह के पिता सिंगापुर चले गए थे और वहीं पर अपना कारोबार शुरू किया था.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी डॉलर की मजबूती के सामने नहीं टिक पाया भारतीय रुपया, जानें आज टूटकर कहां पर पहुंचा  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments