Last Updated:
सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. एक्टर के सबसे करीबी दोस्त सचिन पिलगांवकर ने बताया कि उन्होंने पत्नी मधु का इलाज कराने और ध्यान रखने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. सतीश शाह और मधु 50 साल तक शादीशुदा थे और दोनों ताउम्र बस एक-दूजे के लिए ही जीते रहे.
नई दिल्ली. सतीश शाह का 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. दिग्गज एक्टर काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आखिरकार वो जिंदगी की जंग हार गए. सतीश शाह के करीबी दोस्त सचिन पिलगांवकर ने बताया कि एक्टर ने अपनी पत्नी का ख्याल रखने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था जो सफल भी रहा था, लेकिन फिर वो अचानक ही दुनिया से चले गए. सतीश शाह के जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी पत्नी मधु शाह के बारे में काफी सर्च कर रहे हैं कि वो कौन हैं? क्या करती हैं?
कौन हैं सतीश शाह की पत्नी मधु शाह?
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर की पत्नी मधु शाह पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं जो हमेशा से लाइमलाइट से दूर रहीं. सतीश शाह की पॉपुलैरिटी के बावजूद वो हमेशा पब्लिक और पैपराजी के कैमरों की नजरों से दूर रहती हैं. वो लाइमलाइट से दूर रहींं और उन्होंने अपने करियर और अपने काम पर फोकस किया.
फिल्म के सेट पर हुई थी मुलाकात
सतीश और मधु की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. दोनों की पहली मुलाकात ‘सिप्टा’ फिल्म फेस्टिवल में हुई थी. वहां पहली नजर में मधु को देखते ही सतीश अपना दिल हार बैठे थे. उन्होंने पहली नजर में मधु से शादी करने का फैसला कर लिया था, लेकिन उन्होंने एक्टर का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. लेकिन सतीश ने हार नहीं मानी और उन्हें यकीन था कि मधु ही उनकी जीवनसाथी हैं और वो उनका दिल जीतने की कोशिश में लगे रहे.
मधु ने सतीश शाह को 2 बार किया था रिजेक्ट
पहली बार प्रेम में असफल हुए सतीश शाह निराश नहीं हुए और उन्होंने दोबारा फिल्म ‘साथ साथ’ (1982) के सेट पर मधु को दोबारा प्रपोज किया था, लेकिन उन्होंने दूसरी बार भी एक्टर का दिल तोड़ दिया था. हार न मानते हुए, सतीश ने तीसरी बार प्रस्ताव रखा. इस बार, मधु ने उनसे अपने माता-पिता से संपर्क करने को कहा. सतीश ने अपनी सच्चाई से उनके माता-पिता के सामने अपनी दिल की बात रखी कि वो मधु से शादी करना चाहते हैं.
मधु के पेरेंट्स को मनाने के बाद कपल आठ महीने बाद, 1972 में सगाई कर शादी के बंधन में बंध गया. कपल तकरीबन 50 साल तक शादीशुदा था. कपल ने ताउम्र निसंतान रहने का फैसला किया था. उन्होंने एक दूसरे के साथ प्यार और खुशी से पूरा जीवन बिता दिया.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें

