Tuesday, December 2, 2025
Homeराज्यउत्तरप्रदेशकौशांबी में अज्ञात वाहन की टक्कर, युवक की मौत: पुलिस ने...

कौशांबी में अज्ञात वाहन की टक्कर, युवक की मौत: पुलिस ने सड़क किनारे घायल हालत में देखा, निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल – Kaushambi News


पंकज केसरवानी | कौशांबी1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कौशांबी में देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कड़ाधाम थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गढ़ी गांव के पास हुई इस घटना में पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा बीती देर रात लगभग 2 बजे हुआ। गश्त पर निकली कड़ाधाम पुलिस टीम को सड़क किनारे एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला।

पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने निजी वाहन से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर पहुंचाया। हालांकि, जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान सैनी थाना क्षेत्र के लुकिया गांव निवासी 27 वर्षीय महेश यादव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, महेश अपनी बहन की ननद की शादी में शामिल होने गिरधरपुर गढ़ी गांव आया था।

रात को वापस लौटते समय किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया।

पुलिस ने महेश के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना में शामिल वाहन की तलाश कर रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments