पंकज केसरवानी | कौशांबी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कौशाम्बी में दीपावली का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले भर में करोड़ों रुपये के पटाखे फोड़े गए, जिससे आसमान रंगीन हो उठा। लोगों ने शुभ मुहूर्त में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
दीपावली को अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान श्री राम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, और पूरे नगर ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था। तभी से हर वर्ष इस दिन दीप जलाने और खुशियां मनाने की परंपरा चली आ रही है।





इस अवसर पर लोगों ने अपने घरों की साफ-सफाई की, दीप जलाए और मिठाइयां बांटीं। माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा कर सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई। बड़े और बच्चों, सभी ने उत्साहपूर्वक आतिशबाजी की, जिसका सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
पूरे दिन सोशल मीडिया साइटों पर भी दीपावली की शुभकामनाओं और तस्वीरों को साझा करने का दौर चलता रहा।

