Last Updated:
कुरकुरे में प्लास्टिक होने की अफवाहें गलत हैं. FSSAI ने स्पष्ट किया है कि इनमें प्लास्टिक नहीं होता. हालांकि, इनमें तेल, नमक और प्रिजर्वेटिव होते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं.
घर पर कुरकुरे जैसी कुरकुरी चीजें बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है.
हाइलाइट्स
- कुरकुरे में प्लास्टिक नहीं होता है.
- FSSAI ने स्पष्ट किया कि कुरकुरे में प्लास्टिक नहीं होता.
- घर पर हेल्दी स्नैक्स बनाना बेहतर विकल्प है.
दरअसल, कुरकुरे में प्लास्टिक नहीं होता. यह मैदा, चावल का आटा, मकई के आटे और आलू के स्टार्च जैसे खाद्य पदार्थों से बनाए जाते हैं. जब इन्हें तलते हैं तो इनमें मौजूद स्टार्च और तेल की वजह से ये जलने पर काले हो जाते हैं और थोड़ी देर तक जलते भी हैं, जो कि प्लास्टिक जैसा दिख सकता है. लेकिन यह सिर्फ एक भ्रम है. कुरकुरे को जलाने से उसमें प्लास्टिक है या नहीं, इसका पता नहीं लगाया जा सकता. इसके लिए वैज्ञानिक परीक्षण की आवश्यकता होती है, जो सिर्फ लाइब्रेरी में ही संभव है. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) भी कई बार स्पष्ट कर चुका है कि कुरकुरे जैसे उत्पादों में प्लास्टिक नहीं होता.
घर पर कुरकुरे जैसी कुरकुरी चीजें बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. आप बेसन, चावल का आटा, रवा (सूजी), नमक, हल्दी, और थोड़े से मसालों को मिलाकर एक आसान और कुरकुरी रेसिपी बना सकते हैं. चाहें तो इन्हें डीप फ्राई करने की बजाय एयर फ्रायर में भी तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा भुने हुए चने, मूंगफली, मखाना, ओट्स या साबुत अनाज से बने स्नैक्स भी एक अच्छा विकल्प हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होते हैं.
कुरकुरे में प्लास्टिक होने की अफवाहें आधारहीन हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप इसे बेधड़क खाते रहें. पैकेट में आने वाले फूड प्रोडक्ट्स में हमेशा कोई न कोई प्रिजर्वेटिव या अधिक नमक-तेल जरूर होता है जो लंबे समय में सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में घर पर ही स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखते हुए स्नैक्स तैयार करना सबसे बेहतर विकल्प है. आप बच्चों को भी इसमें शामिल कर सकते हैं जिससे वे भी हेल्दी खाना पसंद करना सीखेंगे.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें